भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज की बड़ी घोषणा: ग्लोबल स्किल पार्क संत रविदास के नाम पर होगा, दलित वर्ग के मंदिरों का किया जाएगा जीर्णोद्धार

भोपाल। संत शिरोमणि रविदास जयंती पर आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राजधानी में बन रहे ग्लोबल स्किल पार्क का नाम संत रविदास के नाम पर रखने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि रविदास रोजगार योजना बनाई जाएगी, दलित वर्ग के मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सर्विस प्रोवाइडर ने इवेंट कंपनी को लगाया 44 लाख का चूना, भोपाल में वेब सीरीज शूटिंग के इंतजाम में कराया खर्चा, एफआईआर दर्ज

वर्चुअली शामिल हुए सीएम शिवराज

संत शिरोमणि रविदास जयंती पर भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कोरोना संक्रमित होने के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसमें अपने आवास से वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जयंती की आप सभी को शुभकामनाएं। संत रविदास जी अद्भुत संत थे। उनके संदेश गरीब कल्याण की प्रेरणा देते हैं। उनका एक भजन “प्रभु जी तुम चंदन हम पानी” मुझे बचपन से ही प्रेरणा देता रहा है।

ये भी पढ़ें: दतिया में हिजाब विवाद: वीडियो वायरल होने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- सरकार के पास नहीं है कोई प्रस्ताव, कलेक्टर को जांच के निर्देश

संत ने नाम, काम और सेवा का संदेश दिया

सीएम शिवराज ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज को नाम, काम और सेवा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हरि का नाम जपा करो, श्रम से अपना जीविकोपार्जन करो और श्रम से जो प्राप्त हो उसे ईश्वर और जरूरतमंद की सेवा में अर्पित कर दो। संत रविदास जी के जीवन के तप, त्याग और तपस्या एवं जनकल्याण की अनेक कहानियां हैं, जो आज भी मनुष्य को श्रेष्ठ जीवन जीने की प्रेरणा दे रही हैं।

सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की रक्षा की

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि जात-पात, ऊंच-नीच, अगड़ा-पिछड़ा का भेद आया, तो उसे दूर करने संत रविदास जी, गुरु नानक जी, नामदेव जी जैसे पूजनीय संतों की ऐसी परंपरा आई, जिसने सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की रक्षा की और इसे आगे बढ़ाया। महान संत, तपस्वी, श्रमसाधक, परोपकारी और दयालु संत रविदास जी भारत में जन्मे और भारत धन्य हो गया। अपने पारंपरिक कार्य को उन्होंने अपनाया और उससे होने वाली आय को संतों की सेवा में लगाया।

संत शिरोमणि के नाम से जाना जाएगा पार्क

इस विशेष मौके पर सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि भोपाल के गोविंदपुरा में सिंगापुर सरकार के साथ तैयार किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्लोबल स्किल पार्क का नाम संत शिरोमणि श्री रविदास जी के नाम पर होगा। यहां युवाओं का कौशल विकास कर रोजगार से जोड़ा जाएगा।

संत रविदास रोजगार योजना लाएंगे: सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के मेरे जिन गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों का आईआईएम, इंजीनियरिंग, मेडिकल और उच्च शिक्षण संस्थानों एवं विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन होगा, तो उनकी फीस हमारी सरकार भरवाएगी। शिवराज ने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति के सभी गरीब परिवारों को पक्का माकन मिलेगा। संत रविदास रोजगार योजना लाएंगे। दलित वर्ग के मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जायेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button