व्यापार जगत

Reliance AGM 2022: 5G लॉन्च से जियो के IPO तक, एजीएम में आज बड़े ऐलान कर सकते हैं मुकेश अंबानी

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की आज 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) है। मीटिंग में 5G रोलआउट की तारीख, जियो और रिलायंस रिटेल के IPO जैसे ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है। RIL के निवेशकों के साथ-साथ कॉरपोरेट जगत की भी नजरें रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम पर टिकी हुई हैं।

ऑनलाइन देख सकेंगे इवेंट

2021 की मीटिंग में रिलायंस ने ग्रीन एनर्जी में एंट्री का ऐलान किया था। यह लगातार तीसरा साल होगा जब AGM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होगी। ये दोपहर 2 बजे शुरू होगी। कंपनी की एजीएम को डायरेक्ट मीटिंग लिंक के अलावा आप ट्विटर, फेसबुक, कू, जियो मीट और यूट्यूब के जरिए भी देख पाएंगे।

जियो 5G सर्विस रोलआउट को तैयार

देश की तीन कंपनियों ने सबसे ज्यादा 5जी स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। 5जी के लिए देश में कुल 1,50,173 करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम की नालामी हुई है, जिसमें रिलायंस जियो ने अकेले 88,078 करोड़ का स्पेक्ट्रम खरीदा है यानी 50 फीसदी से अधिक के स्पेक्ट्रम पर जियो का कब्जा है। जबकि एयरटेल ने 19867Mhz स्पेक्ट्रम और वोडाफोन-आइडिया ने 6228Mhz स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है।

रिलायंस जियो ने दूरसंचार विभाग (DoT) की ओर से आयोजित नीलामी में 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड में स्पेक्ट्रम हासिल किया है। रिलायंस इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 20 साल तक कर सकेगा। जियो ने करीब 1,000 शहरों में 5G सर्विस शुरू करने के लिए 5G टेलीकॉम डिवाइस की टेस्टिंग की है।

अक्टूबर से देश में 5G सर्विस

हाल ही में टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा था, ‘स्पेक्ट्रम एलॉकेशन के बाद अब 5G सर्विस अक्टूबर से शुरू हो सकती है।’ वैष्णव ने कहा था स्पेक्ट्रम की बेहतर उपलब्धता से देश में टेलीकॉम सर्विसेज की क्वालिटी में सुधार होगा।

भारत में है कंपनी का 900 अरब डॉलर का कारोबार

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL), रिलायंस रिटेल लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी है, जो सुपरमार्केट संचालित करती है। यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, भोजन और किराना, आभूषण, फैशन, जूते और कपड़ों में व्यापार करती है। रिलायंस रिटेल के तहत आने वाले ब्रांड्स में रिलायंस फ्रेश, रिलायंस स्मार्ट पॉइंट, रिलायंस स्मार्ट, JioMart, Reliance Digital, Reliance Trends, Jio Store, Reliance Consumer Brands, Project Eve, 7-Eleven, Trends Footwear, Reliance Jewels, AJIO और Hamleys आदि शामिल हैं।

रिलायंस रिटेल का भारत में रिटेल मार्केट करीब 900 अरब डॉलर (लगभग 70 लाख करोड़ रुपए) का है। साल 2024 तक इसके 1.3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 100 लाख करोड़ रुपए) होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

समूह के तीन प्रमुख कारोबार

  • रिलायंस समूह तेल रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल, खुदरा कारोबार और डिजिटल सेवाओं में सक्रिय है।
  • खुदरा और डिजिटल सेवा कारोबार के लिए अलग-अलग पूर्ण-स्वामित्व वाली कंपनियां बनाई गई हैं।
  • तेल और रसायन और ऊर्जा कारोबार आरआईएल के अधीन संचालित किया जाता है।

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani Resigns : मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, आकाश अंबानी बने कंपनी के नए चेयरमैन

नई पीढ़ी में कौन-कहां

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी की तीन संतानें हैं, जिनमें आकाश एवं ईशा जुड़वा भाई-बहन हैं जबकि अनंत अंबानी सबसे छोटे हैं।

1. आकाश अंबानीः जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड, सावन मीडिया, जियो इन्फोकॉम, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल हैं। वर्ष 2019 में श्लोका मेहता से शादी की।

2. ईशा अंबानीः येल और स्टेनफोर्ड से पढ़ाई की। जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल हैं।

3. अनंत अंबानीः अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। रिलायंस न्यू एनर्जी, रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी, रिलायंस O2C, जियो प्लेटफॉर्म्स के बोर्ड में शामिल हैं।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button