ओरछा तहसीलदार का रीडर 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
Publish Date: 12 Aug 2021, 1:12 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
निवाड़ी। लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को ओरछा में तहसीलदार के रीडर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई तहसील कार्यालय में गुरुवार दोपहर छापा मारकर की गई। आरोपी रीडर कृषि भूमि के नामांतरण पर मिले स्टे ऑर्डर को रिकॉर्ड में दर्ज करने के नाम पर रिश्वत ले रहा था।
ओरछा तहसील के रामनगर निवासी किसान महेश यादव (38 साल) ने बताया कि उसका कृषि भूमि का एक विवाद चल रहा था। इस जमीन के नामांतरण को लेकर कोर्ट से स्टे लेकर आया था। इसे तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड में दर्ज कराना था। जब वह दफ्तर पहुंचा तो तहसीलदार के रीडर प्रदीप बबेले ने इसके लिए 50 हजार रुपए की मांग की।
टीम ने किसान को पैसे देकर भेजा था
इस पर महेश ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत कर दी। वहां टीम गुरुवार को कार्रवाई के लिए ओरछा पहुंची। यहां शिकायतकर्ता को रुपए देकर तहसीलदार के रीडर प्रदीप के पास भेजा। जैसे ही रीडर प्रदीप ने रिश्वत के 50 हजार रुपए लिए तो लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर रंगेहाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त के डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि आरोपी रीडर प्रदीप के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा रहा है।