क्रिकेटखेलताजा खबर

आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराया, दिल्ली फाइनल में पहुंचा

डब्ल्यूपीएल : 13 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने होंगे मुंबई और गुजरात

मुंबई। स्मृति मंधाना (53), एलिस पेरी (नाबाद 49/ दो विकेट), जॉर्जिया वेयरहम (नाबाद 31/ एक विकेट) और स्नेह राणा (3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने मंगलवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराया। बता दें कि यह इस मैदान पर मुम्बई की पहली हार है। इसी साथ अंक तालिक में शीर्ष पर रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।

वहीं, मुम्बई इंडियंस को 13 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स का सामना करना पड़ेगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो 15 मार्च को फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से सामना करेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी।

संबंधित खबरें...

Back to top button