रक्षाबंधन पर खजराना गणेश को बांधी अष्टधातु से बनी राखी, इसे 15 लोगों ने 3 महीने में किया तैयार
इस बार राखी के माध्यम से कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित व तीसरी लहर आने की आशंका के बीच भगवान यह संदेश मानव को दे रहे हैं कि 'तू चिंता मत कर, मैं हूं ना'।
Publish Date: 22 Aug 2021, 10:14 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
इंदौर। शहर में सुबह से ही रक्षाबंधन पर्व को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी इंदौर शहर के खजराना गणेश मंदिर में रक्षाबंधन पर भगवान गणेश को सुबह 8 बजे राखी समर्पित की गई। अष्टधातु से बनाई गई 40 बाय 40 इंच की राखी में भगवान विष्णु के विराट स्वरूप को दर्शाया गया है। इसमें वे 'कर्म कर, फल की चिंता मत कर' का संदेश देते नजर आ रहे हैं।
अष्टधातु से बनी राखी में महाराष्ट्र, गुजरात से लाई गई रेशमी डोर, नगीने व सितारों का उपयोग किया गया है। इस राखी को 15 लोगों ने मिलकर बनाया है और इसे बनाने में 3 महीने का समय लगा। आपको बता दें कि इंदौर के जारी गोटा व्यवसायी पालरेचा परिवार द्वारा पिछले 18 वर्षों से इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश को सतत बड़ी राखी रक्षाबंधन पर्व पर अर्पित की जाती है।
हमेशा धार्मिक व सामाजिक संदेश देती राखी अर्पित करने का यह सिलिसला लगातार जारी है और इस बार राखी भेंट करने का यह 19वां वर्ष है। इस बार राखी के माध्यम से कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित व तीसरी लहर आने की आशंका के बीच भगवान यह संदेश मानव को दे रहे हैं कि 'तू चिंता मत कर, मैं हूं ना'।