क्रिकेटखेलताजा खबर

14 वर्ष के वैभव की रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात को हराया

जयपुर। चौदह वर्ष के वंडर ब्वॉय वैभव सूर्यवंशी आक्रामक बल्लेबाजी की नई परिभाषा गढ़ते हुए आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए और एक ऐसी पारी खेली जो क्रिकेटप्रेमियों को बरसों याद रहेगी और जिसके आगे मैच का नतीजा बेमानी हो गया। वैभव की इस पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर आईपीएल प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है। जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य रॉयल्स ने 25 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। आईपीएल शुरू होने के तीन साल बाद 2011 में पैदा हुए बिहार के समस्तीपुर के सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक जमाया जो क्रिस गेल (आरसीबी) की 30 गेंद की पारी के बाद आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक है। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद में 70 रन की पारी खेली। गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button