ताजा खबरराष्ट्रीय

Rajasthan News : गंभीरी नदी में लापता युगल के शव मिलने से फैली सनसनी, दोनों के हाथों की नसें कटी मिलीं

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से लापता युगल का शव बुधवार को नदी में उतराता मिला। इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दोनों अपने-अपने घरों से कल सुबह से ही लापता थे। पुलिस ने बताया कि आज सुबह शहर के अंतिम छोर भोईखेड़ा स्थित गंभीरी और बेड़च नदियों के संगम स्थल पर नदी में दो शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव कब्जे में लिए, जो 20 वर्षीय युवक-युवती के थे और दोनों के हाथ आपस में एक कपड़े से बंधे मिले, दोनों के हाथों की नसें भी कटी मिली।

पहले नसें काटी और फिर नदी में डूब गए…

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि युगल ने आत्महत्या के इरादे से पहले नसें काटी और फिर नदी में डूब गए। शव की शिनाख्त करने के प्रयास के दौरान मृत युवक के ताऊ महेश मेहता निवासी प्रतापनगर भी मौके पहुंचे और युवक की शिनाख्त अपने छोटे भाई के पुत्र उदित मेहता और युवती की पहचान प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी हाल सेंती निवासी रंजना भाट के रूप में की।

प्रेम प्रसंग का मामला

दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होना बताया जा रहा है, जिसके चलते दोनों लापता थे। युवती की मां ने कल शाम ही स्वर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जबकि युवक की उसके परिजन अपने स्तर पर ही तलाश कर रहे थे। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- UP के बरेली में भीषण सड़क हादसा, मिनी ट्रक और कार की टक्कर में 3 युवकों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button