रायसेन में वन विभाग की टीम पर हमला, बोरवेल की खुदाई रोकना पड़ गया भारी, वनकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Publish Date: 20 Jan 2025, 12:21 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
रायसेन। वन परिक्षेत्र रायसेन की वन चौकी खरवई के तहत ग्राम सतकुंडा में वन भूमि पर अवैध बोरिंग कर रहे अमन शर्मा नामक व्यक्ति को बोरिंग करने से रोका गया तो एक दर्जन से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने वनकर्मियों पर पत्थरों से हमला कर दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई हैं। घटना के बाद वन कर्मी खरबई पुलिस चौकी पहुंचे और हमलावरों पर मामला दर्ज कराने का आवेदन दिया। फिलहाल, पुलिस ने वनकर्मी को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
बोरवेल की खुदाई रोकने की गई थी टीम
दरअसल, रायसेन के खरबई के पास के ग्राम सत्कुण्डा में वन भूमि में अवेध रूप से हो रहे बोर को रोकने गई वन विभाग की टीम पर स्थानीय महिलाओं और पुरुषों सहित वन माफिया अमन शर्मा द्वारा हमला किया गया है। वन कर्मियों का कहना है कि अमन शर्मा नामक व्यक्ति ने करीब आधा बीघा वन भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। करीब डेढ़ महीने पहले खरवई चौकी के डिप्टी रेंजर सरजन सिंह मीणा सहित स्टाफ ने उक्त स्थान से ट्रैक्टर जप्त किए थे और कार्रवाई की गई थी लेकिन अतिक्रमणकारियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि आज वन अमले पर हमला कर दिया।
गुस्साए वन कर्मियों ने खरबई पुलिस चौकी पर धरना दे दिया है, वन विभाग के लोग महिलाओं और आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इससे पहले जानकारी मिलते ही खरबई पुलिस चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह परिहार पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और जांच पड़ताल करते नजर आए।
यह गंभीर मामला है – SDO, वन विभाग
इस मामले में वन विभाग के एसडीओ सुधीर पटले का कहना है कि यह गंभीर मामला है। आरोपी अमन शर्मा के खिलाफ कार्रवाई जारी है। वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि वन भूमि पर बोरिंग की जा रही थी, जिसे रोक दिया गया है।