Shivani Gupta
23 Oct 2025
श्रीनगर में मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां यह जानने आया हूं कि वास्तव में क्या हुआ है और लोगों के हालात कैसे हैं। आतंकवादियों का इरादा समाज को बांटना है और हमें उन्हें सफल नहीं होने देना है। पूरा देश एक साथ खड़ा है। सभी भारतीयों का यह कर्तव्य है कि ऐसे समय में एकजुट रहें।
राहुल गांधी ने श्रीनगर के सेना अस्पताल जाकर एक घायल पर्यटक से मुलाकात की। उन्होंने हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा प्यार और स्नेह उन सभी के साथ है जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने यह भी कहा कि देश का हर नागरिक इस दुख की घड़ी में कश्मीर के साथ है और सरकार को इस संकट से निपटने में सभी राजनीतिक दलों का सहयोग मिलेगा।
श्रीनगर दौरे के दौरान राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से उनके निवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आतंकी हमले की परिस्थितियों, सुरक्षा इंतजामों और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बातचीत की।
22 अप्रैल को बैसरन घाटी, पहलगाम में हुए इस हमले ने एक बार फिर कश्मीर घाटी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। 26 पर्यटकों की मौत और दर्जनों के घायल होने की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है।