राष्ट्रीय

लोकप्रियता में पीएम मोदी दुनियाभर में सबसे आगे, बाइडेन-सुनक समेत 22 देशों के नेताओं को पछाड़ा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर ग्लोबल लीडर्स की सूची में नंबर वन आए है। उन्होंने दुनियाभर के तमाम नेताओं को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी, मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे Global Leader Approval Ratings के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन, ऋषि सुनक सहित 22 देशों के नेताओं को लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 78% रेटिंग के साथ वह इस सर्वे में टॉप पर रहे हैं।

मोदी के बाद नंबर दो पर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं। उन्हें सर्वे में 68% रेटिंग मिली, जबकि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 58% रेटिंग के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया रहीं। उन्हें 52 फीसदी रेटिंग मिली, जबकि ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डीसिल्वा 50 फीसदी रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

बाइडेन का छठवां नंबर

इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 40 फीसदी रेटिंग के साथ छठवें नंबर पर रहे, जबकि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो इसी रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को महज 30 फीसदी रेटिंग मिली है। वे 16वें और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों 29 फीसदी रेटिंग के साथ 17वें नंबर पर हैं।

कैसे किया सर्वे

मॉर्निंग कंसल्टेंट ने लिस्ट में 22 देशों के शीर्ष नेताओं को शामिल किया। इनमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, चेक गणराज्य, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, आयरलैंड, मैक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका (USA)शामिल हैं। Morning Consult ने बताया कि यह डेटा निकालने के लिए अलग-अलग देशों में वयस्कों के बीच 7 दिन तक सर्वे किया। हर दिन तकरीबन 20 हजार इंटरव्यू किए। अमेरिका में 45 हजार लोगों के बीच सर्वे किया गया, जबकि अन्य देशों में 500 से 5 हजार लोगों के बीच किया गया।

यह भी पढ़ें सर तन से जुदा नारे लगाने वाले की जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने कहा – दूसरे धर्म के खिलाफ हिंसा फैलाने का ऐसा प्रयास देशद्रोही मानसिकता

संबंधित खबरें...

Back to top button