इंदौरमध्य प्रदेश

सर तन से जुदा नारे लगाने वाले की जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने कहा – दूसरे धर्म के खिलाफ हिंसा फैलाने का ऐसा प्रयास देशद्रोही मानसिकता

इंदौर। 25 जनवरी 2023 को फिल्म पठान की रिलीज के दौरान इंदौर में हुए हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद एक समुदाय ने शहर में हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के विरोध में प्रदर्शन किया था। इस दौरान भीड़ में ‘सर तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे लगाए गए। इंदौर पुलिस ने इस मामले में 29 वर्षीय तौसीफ शेख को गिरफ्तार किया था।

शुक्रवार को सत्र न्यायालय ने तौसीफ को जमानत देने से इनकार कर दिया। अपर सत्र न्यायाधीश सुरेखा मिश्रा ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं और तौसीफ शेख की जमानत याचिका खारिज कर दी। शेख पेशे से दर्जी है। सत्र अदालत ने अपने आदेश में कहा- भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और कोई भी नागरिक देश से बड़ा नहीं है। ऐसी स्थिति में देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व हर नागरिक का है। कोर्ट ने कहा कि आरोपी ने जिस तरह से नारे लगवाकर दूसरे धर्म के खिलाफ हिंसा और घृणा फैलाए जाने का प्रयास किया है, इससे उसकी देशद्रोही मानसिकता दिखाई देती है।

यह भी पढ़ें ऐसी कार्रवाई करेंगे कि PFI जैसे संगठन कभी सिर नहीं उठा सकेंगे, इंदौर में PFI से जुड़ी युवती के पकड़े जाने पर बोले नरोत्तम

क्या है मामला

25 जनवरी को फिल्म पठान की रिलीज के दौरान इंदौर के कस्तूर टॉकीज परिसर में बजरंग दल समेत हिंदू संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया था। संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के बेशरम रंग गाने में फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भगवा बिकिनी में दिखाए जाने को लेकर कड़ा विरोध किया था। फिल्म का गाना रिलीज होने के बाद से ही हिंदू संगठन लगातार विरोध कर रहे थे। मुस्लिम पक्ष ने आरोप लगाया था कि बजरंग दल के विरोध-प्रदर्शन के दौरान पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक नारा लगाया गया। इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। इस नारेबाजी के खिलाफ लामबंद मुस्लिमों ने 25 जनवरी को बड़वाली चौकी में बड़ी संख्या में जुटकर प्रदर्शन किया था।

दोनों पक्षों के लोग गिरफ्तार

इंदौर पुलिस ने बताया कि मुस्लिमों के प्रदर्शन के दौरान ‘सर तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में अब तक तौसीफ शेख समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर, कस्तूर टॉकीज परिसर में आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर बजरंग दल के स्थानीय संयोजक तन्नू शर्मा सहित 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

यह भी पढ़ें बेरोजगारी, विस्थापन जैसे मुद्दों को लेकर जबलपुर पहुंची जन विकास यात्रा, कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button