क्रिकेटखेलताजा खबर

क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप : सुपर-8 के पहले मैच में द. अफ्रीका के लिए एनरिक ने लिए 3 विकेट

नॉर्थ साउंड। दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (74 रन) के धमाकेदार अर्धशतक और कप्तान एडेन मार्कराम के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 110 रन की साझेदारी से बुधवार को यहां टी20 विश्व कप सुपर-8 चरण के ग्रुप दो के अपने शुरुआती मैच में अमेरिका को 18 रन से शिकस्त दी। ग्रुप चरण के सभी मैच जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 194 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पहली बार टूर्नामेंट के नॉकआउट में खेल रही अमेरिका की टीम की दाद देनी होगी जो एंड्रीयस गौस (नाबाद 80 रन, 47 गेंद) के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने की स्थिति में पहुंच गयी थी लेकिन उसे दूसरे छोर पर विकेट गिरने का खामियाजा भुगतना पड़ा। इससे टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाकर हार गई। ‘मैन आॅफ द मैच’ रहे डिकॉक ने 40 गेंद की पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाकर टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा।

संबंधित खबरें...

Back to top button