पाकिस्तान की हिरासत में BSF जवान, गलती से किया था सरहद पार, नहीं मिली रिहाई, फ्लैग मीटिंग से भी नहीं बनी बात
Publish Date: 24 Apr 2025, 6:56 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान गलती से सरहद पार कर पाकिस्तान चला गया। वहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया। घटना को 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक जवान को रिहा नहीं किया गया है। BSF के अधिकारियों ने जवान को वापस लाने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क से संपर्क किया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बुधवार रात इसे लेकर फ्लैग मीटिंग हुई। लेकिन इसके बाद भी जवान को रिहा नहीं किया गया। अब वीरवार शाम को फिर से एक और फ्लैग मीटिंग की योजना बनाई गई है।
छांव में बैठने के दौरान पार की जीरो लाइन
दरअसल, BSF जवान खेती के लिए विशेष परमिट पर जीरो लाइन के पास मौजूद किसानों के साथ तैनात था। गर्मी के चलते जवान पास के पेड़ की छांव में बैठने के लिए गया और अनजाने में जीरो लाइन पार कर पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गया। पाकिस्तान की तरफ कंटीली तार नहीं होने की वजह से सरहद का अंतर समझ पाना मुश्किल हो गया। इसके बाद पाक रेंजर्स ने जवान को जल्लोके पोस्ट के पास से हिरासत में ले लिया और उसका हथियार भी जब्त कर लिया।
गलती से किया बॉर्डर क्रॉस
गौरतलब है कि BSF के जवानों को किसानों के साथ खेतों में सुरक्षा देने के लिए भेजा जाता है, जिन्हें किसान गार्ड भी कहा जाता है। भारत की ओर कंटीली तार जीरो लाइन से पहले है, जबकि पाकिस्तान की ओर ऐसी कोई बैरिकेडिंग नहीं है, जिससे भ्रम की स्थिति बन सकती है।
ये भी पढ़ें- सुकेश का जैकलीन को लिखा लेटर वायरल, कहा- मां के लिए बाली में ‘किम्स गार्डन’ बनवाया, हमारी बेटी बनकर फिर लौटेगी मां