ताजा खबरराष्ट्रीय

पुणे बस रेप केस : आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे गिरफ्तार, फार्म में छिपा था; 48 घंटे से पुलिस की 13 टीमें कर रहीं थी तलाश

पुणे। पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी सरकारी बस में 26 वर्षीय युवती से हुए रेप के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गुरुवार (27 फरवरी) देर रात आरोपी को पुणे के शिरूर तहसील के एक बाग (फार्म) से पकड़ा। वह चोरी और डकैती के छह मामलों में पहले से ही वांछित था।

आरोपी दत्तात्रेय रामदास गडे ने 25 फरवरी को सरकारी स्वारगेट डिपो में इस वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में 13 टीमें गठित की थीं और उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे पुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी की कई राजनीतिक हस्तियों के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

गांववालों की मदद से पकड़ा गया आरोपी

पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर बस में हुए रेप मामले में आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुलिस ने शिरूर तहसील से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी में गांववालों ने भी अहम भूमिका निभाई। डीसीपी निखिल पिंगले ने बताया कि, ग्रामीणों ने आरोपी की पहचान कर पुलिस को सूचना दी और उसे पकड़ने में मदद की। अब आरोपी को आगे की जांच के लिए पुणे भेज दिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई।

डिपो मैनेजर के खिलाफ जांच के आदेश

इस घटना के बाद महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट सुपरिटेंडेंट और बस डिपो मैनेजर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। दोषी पाए जाने पर उन्हें सस्पेंड किया जाएगा। साथ ही, बस डिपो के पुराने सुरक्षाकर्मियों को भी हटाने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में पुणे क्राइम ब्रांच और स्वारगेट पुलिस स्टेशन की 13 टीमों ने मिलकर आरोपी की तलाश की थी।

पीड़िता ने बताई आपबीती

पीड़िता के अनुसार, जब वह मंगलवार (25 फरवरी) सुबह करीब छह बजे अपने गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उससे पूछने लगा दीदी आप कहां जा रही हो, पीड़िता ने उसे बताया कि मुझे गांव फुलटन अपने घर जाना है। उसने पीड़िता को बातचीत में उलझा लिया और कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे स्टैंड पर आ गई है। वह उसे बस स्टैंड परिसर में ही खड़ी खाली शिवशाही एसी बस में ले गया। बस के अंदर लाइट नहीं जली थी, इसलिए महिला पहले तो बस में चढ़ने से हिचकिचाई, लेकिन व्यक्ति ने उसे यकीन दिलाया कि यह सही वाहन है। महिला ने पुलिस को बताया कि, इसके बाद वह उसके पीछे-पीछे बस के अंदर गया और उसके साथ रेप कर वहां से फरार हो गया।

आरोपी ने जिस बस में रेप किया, वहां पिछे की सीट पर साड़ी पड़ी हुई मिली।

शिवसेना यूबीटी ने बस स्टैंड पर की तोड़-फोड़

घटना के बाद से ही महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया। उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी शहर भर में प्रदर्शन कर रही है। शिवसेना समर्थकों ने बस स्टैंड और बसों में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी और परिवहन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। विपक्ष लगातार महाराष्ट्र के गृह विभाग और सीएम-गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना कर रही है। इसी बीच सरकार ने बस स्टेशन पर तैनात सभी कर्मचारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

जमानत पर बाहर था आरोपी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आरोपी गाडे के खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वे 2019 से जमानत पर बाहर है। वे अभी भी 48 घंटे से अधिक समय से फरार है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की आठ टीमों सहित कुल 13 विशेष टीमें गठित की हैं। आरोपी की तलाश में उसके भाई और परिवार वालों से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें- पुणे बस रेप केस : आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे का फोटो जारी, एक लाख का इनाम घोषित, जांच के लिए 13 टीमें गठित

संबंधित खबरें...

Back to top button