Garima Vishwakarma
23 Nov 2025
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जो अब काफी चर्चा में है। इस पोस्ट में उन्होंने सीधे किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन लोगों पर तंज कसा जो अपनी छवि सुधारने के लिए प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंच रहे हैं।
खेसारी ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा- एक अपील- प्रेमानंद महाराज को बस अनुभूति कीजिए। कुछ लोग इमेज बनाने और सुधारने के लिए वहां जाने लगे हैं। वो पाप धोने वाली मशीन नहीं हैं। अगर सच्ची श्रद्धा है तो उनकी बातों का पालन कीजिए। हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता।
खेसारी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर निशाना साधा है। हाल ही में राज कुंद्रा शिल्पा संग वृंदावन के केली कुंज आश्रम पहुंचे थे और प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर उन्होंने किडनी दान करने तक की बात कह दी थी। कई लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था।
खेसारी के इस बयान पर कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- जिंदगी भर अश्लील गानों और लौंडा नाच से समाज को बदनाम किया, अब ज्ञान बांट रहे हैं।
दूसरे ने लिखा- बयान सही है लेकिन आपकी छवि को देखते हुए यह विरोधाभासी लगता है।
बता दें कि खेसारी लाल यादव खुद भी प्रेमानंद महाराज के बड़े भक्त हैं। कुछ समय पहले उन्होंने महाराज पर आधारित भक्ति गीत ‘तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद’ रिलीज किया था। इस गाने को अब तक 5.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।