
अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ़ सोमनाथ’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सुनील शेट्टी एक योद्धा के रूप में नजर आने वाले हैं। अब मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी कर हलचल बढ़ा दी है। इस पोस्टर में सुनील शेट्टी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। वह काले कपड़े पहने हुए हैं और गले में रुद्राक्ष की माला है। साथ ही हाथ में कुल्हाड़ी थामे हुए हैं, जिस पर खून लगा हुआ नजर आ रहा है। फिल्म 16 मई को रिलीज होगी। वहीं, मेकर्स ने बताया कि पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद इस फिल्म को अब पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा।