ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ‘हिंदू गांव’ पर गरमाई सियासत, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- मुझे भी मुस्लिम गांव बसाने की दी जाए इजाजत; बीजेपी ने दिया तीखा जवाब

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा हिंदू गांव की आधारशिला रखने के बाद देश की सियासत गरमा गई है। शास्त्री ने कहा है कि गढ़ा में देश का पहला हिंदू गांव बसाया जाएगा, जिसमें लगभग 1000 हिंदू परिवारों को बसाया जाएगा। उन्होंने बुधवार को इस गांव का विधिवत भूमिपूजन भी किया। शास्त्री ने इसे हिंदू राष्ट्र की दिशा में पहला कदम बताया।

इसे लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि मुझे भी मुस्लिम गांव बसाने की इजाजत दी जाए।

हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से शुरू होता है- धीरेंद्र शास्त्री

भूमिपूजन के दौरान शास्त्री ने कहा, “हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से शुरू होता है। पहले परिवार, समाज और ग्राम हिंदू बनेंगे। फिर तहसील, जिला और राज्य हिंदू बनेंगे, तब जाकर हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना साकार होगी।” उन्होंने बताया कि यह गांव छतरपुर के गढ़ा क्षेत्र में बनेगा और बागेश्वर धाम जन सेवा समिति इस भूमि का प्रबंधन करेगी। निर्माण का कार्य बागेश्वर धाम के सेवादारों की देखरेख में होगा।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, मुझे भी मुस्लिम गांव बसाने की अनुमति दी जाए

शास्त्री के बयान पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने शास्त्री के ट्वीट को टैग करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सवाल किया कि अगर संविधान धर्म के आधार पर गांव बसाने की इजाजत देता है, तो मुझे भी मुस्लिम, ईसाई और सिख ग्राम बसाने की अनुमति दी जाए। अब्बास ने इस कदम को संविधान विरोधी बताते हुए इसे देश के सेक्युलर ताने-बाने के लिए खतरा बताया।

जिन्ना की औलादें अब भारत में नहीं पैदा होंगी- रामेश्वर शर्मा

कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, “देश का विभाजन हमने पहले भी स्वीकार नहीं किया था और न अब करेंगे। जो पाकिस्तान की बात करेगा, उसे जमीन में दस फीट नीचे दफना देंगे।” उन्होंने कांग्रेस पर पाक-समर्थक सोच का आरोप लगाया और कहा, “अब जिन्ना की औलादें पाकिस्तान की बात करेंगी तो वो दुनिया में कहीं पैदा नहीं होंगी।”

रामेश्वर शर्मा ने शास्त्री की पहल को समर्थन देते हुए कहा कि हिंदू ग्राम का मकसद सभी को सुरक्षित माहौल देना है, जहां बहन-बेटियां स्वतंत्रता से घूम सकें, सेना का अपमान न हो, बेटियों के साथ दुर्व्यवहार न हो और राष्ट्रध्वज का सम्मान हो। उन्होंने कहा, “यदि इन मूल्यों का पालन किया जाए तो किसी को डरने की जरूरत नहीं है।”

कांग्रेस का आरोप, बीजेपी का नया साम्प्रदायिक औजार बन गए हैं शास्त्री

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने आरोप लगाया कि बीजेपी धीरेंद्र शास्त्री को एक राजनीतिक औजार की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, “कभी ऋतंभरा, कभी उमा भारती और अब शास्त्री। ये बीजेपी के नए साम्प्रदायिक हथियार हैं। इनकी प्रतिष्ठा एक संत की है, इन्हें बीजेपी का कार्यकर्ता नहीं बनना चाहिए।”

नायक ने शास्त्री से आग्रह किया कि वे पीएम मोदी से मिलकर संविधान संशोधन कराएं और लोकसभा से इसे पारित करवाएं अगर वास्तव में ऐसा गांव बसाना है।

ये भी पढ़ें- क्या पीएम मोदी वापस लाएंगे कच्चाथीवू! श्रीलंका दौरे पर बढ़ी सुगबुगाहट, इंदिरा गांधी ने तोहफे में क्यों दिया टापू?

संबंधित खबरें...

Back to top button