ताजा खबरराष्ट्रीय

केजरीवाल के बयान पर अमित शाह का पलटवार, बोले- PM मोदी ही देश का नेतृत्व करते रहेंगे, 75 साल में रिटायरमेंट BJP के संविधान में नहीं…

हैदराबाद/नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके राजनीतिक सहयोगियों पर पीएम नरेंद्र मोदी की भविष्य की राजनीतिक योजना को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। शनिवार को हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि ‘मोदी अगला कार्यकाल भी पूरा करेंगे’ उससे आगे भी देश का नेतृत्व करेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि 75 साल में रिटायरमेंट का भाजपा के संविधान में कोई जिक्र नहीं है।

दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं और खुद अगले साल 75 साल के होने के बाद रिटायर हो जाएंगे। शाह ने हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा के संविधान में ऐसी कोई बात नहीं लिखी है जिसके अनुसार पीएम मोदी को 75 साल की उम्र पूरा करने के बाद रिटायर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी के अंदर कोई भ्रम नहीं है।

बीजेपी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है : शाह

शाह ने कहा, ‘‘मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और INDI को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएंगे, इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है। यह भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं भी नहीं लिखा है कि वह 75 साल के बाद रिटायर हो जाएंगे। मोदी जी ही यह टर्म पूरी करेंगे और मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे। इसमें बीजेपी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है।”

केजरीवाल बोले- मैं BJP से पूछता हूं कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा?

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस में आज कहा कि पीएम मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने की पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ये INDIA Alliance से पूछते हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा? मैं BJP से पूछता हूं कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा? 2014 में मोदी ने खुद नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद भाजपा नेता रिटायर हो जाएंगे। मोदी जी अगले साल 17 सिंतबर को 75 साल के हो रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी जी, क्या आप अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं?

सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं देश के लोगों को आगाह करता हूं: मोदी जी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं, वो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। मैं मोदी-अमित से पूछना चाहता हूं कि ये मोदी की गारंटी पूरी कौन करेगा? जो भी BJP को वोट देने जाए तो वो ये सोच कर जाना कि आप मोदी को वोट देने नहीं जा रहे, आप अमित शाह को वोट देने जा रहे हैं। उसके खिलाफ मैं तन-मन-धन से संघर्ष कर रहा हूं और इसमें देश के 140 करोड़ लोगों के साथ मांग रहा हूं।

नरेंद्र मोदी ने कई नेताओं की राजनीति खत्म की

सीएम केजरीवाल ने कहा, नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान और मनोहरलाल खट्टर जैसे तमाम नेताओं की राजनीति खत्म की। अब अगर ये चुनाव जीत गए तो अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। ये लोग One Nation – One Leader चाहते हैं और यही तानाशाही है। इससे पहले भी तानाशाहों ने देश पर कब्ज़ा करने की कोशिश की, लेकिन देश की महान जनता ने उनका तख्ता उखाड़ फेंक दिया। आज भी एक तानाशाह देश से लोकतंत्र ख़त्म करना चाहता है।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल का BJP पर निशाना : मोदी जीते तो अमित शाह को बनाएंगे PM, दो महीने में योगी को CM पद से हटाएंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button