ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने WAVES 2025 का किया उद्घाटन, इसे ऐतिहासिक पल बताते हुए कहा- भारत के पास देने के लिए बहुत कुछ

मुंबई। भारत की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में WAVES 2025 (विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन) का भव्य आयोजन किया गया। यह चार दिवसीय आयोजन 1 से 4 मई तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने इसे भारतीय मनोरंजन जगत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया।

सिनेमा केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत का सिनेमा केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और पहचान का वाहक बन चुका है। उन्होंने याद दिलाया कि 3 मई 1913 को दादासाहब फाल्के द्वारा निर्मित भारत की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी और 30 अप्रैल को उनकी जन्मजयंती भी थी।

पीएम मोदी ने कहा, “भारत के पास केवल एक अरब से अधिक जनसंख्या नहीं, बल्कि एक अरब से अधिक कहानियाँ हैं। हर कहानी में भारत की आत्मा, उसकी संस्कृति और उसकी विविधता बसती है।”

WAVES केवल सम्मेलन नहीं, सांस्कृतिक लहर है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने WAVES को सिर्फ एक शिखर सम्मेलन नहीं, बल्कि एक विचार और रचनात्मक लहर बताया। उन्होंने कहा, “यह सम्मेलन एक नए वैश्विक क्रिएटिव इकोसिस्टम की आधारशिला है। यह भारतीय रचनात्मकता, फिल्म, संगीत, गेमिंग और कहानी कहने की शैली को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

बॉलीवुड सितारे भी रहे मौजूद

सम्मेलन में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने भाग लिया, जिनमें शाहरुख खान, आमिर खान, अनुपम खेर और रणबीर कपूर जैसे सितारे प्रमुख रहे। इन हस्तियों ने भारतीय सिनेमा के वैश्विक प्रभाव और सांस्कृतिक योगदान पर अपने विचार साझा किए।

WAVES 2025 में 90 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, 10000 से अधिक प्रतिभागी, 1000 कलाकार, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप्स भाग ले रहे हैं। इस दौरान 42 मुख्य सत्र, 39 विशेष सत्र और 32 मास्टरक्लासेस आयोजित की जा रही हैं।

इन सत्रों में ब्रॉडकास्टिंग, इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स – एक्सटेंडेड रियलिटी), फिल्म निर्माण और डिजिटल मीडिया जैसे विविध विषयों पर गहन की जाएगी।

ये भी पढ़ें- शरबत जिहाद केस : बाबा रामदेव पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- वो किसी के नियंत्रण में नहीं हैं, अपनी ही दुनिया में रहते हैं

संबंधित खबरें...

Back to top button