Manisha Dhanwani
23 Dec 2025
Aakash Waghmare
22 Dec 2025
Manisha Dhanwani
22 Dec 2025
Naresh Bhagoria
22 Dec 2025
पूर्वी चंपारण, मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी (बिहार) से 7196 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं, बिहार के विकास के प्रति संकल्प और आगामी रोजगार योजनाओं को विस्तार से बताया।
मोदी ने कहा, “यह चंपारण की धरती है जिसने कभी गांधी जी को दिशा दी थी। आज यही धरती विकसित बिहार की प्रेरणा बनेगी। जैसे मुंबई पश्चिम में है, वैसा ही पूर्व में मोतिहारी को बनाएंगे।”
साथ ही, पीएम ने समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सुविधा, दरभंगा-थलवाड़ा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइन का दोहरीकरण राष्ट्र को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि 1 अगस्त से केंद्र सरकार एक नई योजना शुरू करने जा रही है, जिसके तहत प्राइवेट कंपनियों में पहली बार नौकरी पाने वालों को 15,000 रुपए की सहायता राशि केंद्र सरकार देगी। इस योजना पर 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और इसका सीधा लाभ बिहार के युवाओं को मिलेगा।
PM मोदी ने कहा, “देश भर में 1 करोड़ से ज्यादा महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं, इनमें से 20 लाख सिर्फ बिहार से हैं। हम तीन करोड़ बहनों को लखपति बनाने के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं।”
PM मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मित्र बताते हुए कहा कि उनकी सरकार ने वृद्धजनों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों की पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया है। साथ ही 1 करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का संकल्प सराहनीय है।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा, “चंपारण, औरंगाबाद, गया और जमुई जैसे इलाके माओवादी प्रभाव से मुक्त हो रहे हैं। जहां कभी बंदूक का साया था, वहां आज युवाओं के सपनों की उड़ान है। हमारा संकल्प है कि भारत को पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त करें।”
PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस और RJD के शासन में गरीबों के लिए पक्के घर मिलना असंभव था। उन्होंने कहा, “पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में 4 करोड़ घर, और बिहार में 60 लाख घर बनाए गए। अकेले मोतिहारी में 3 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर मिले।”
उन्होंने आगे कहा, “2014 से पहले 10 वर्षों में बिहार को केंद्र से महज ₹2 लाख करोड़ मिले थे, लेकिन NDA सरकार ने पिछले 10 वर्षों में इससे कई गुना ज्यादा राशि बिहार को दी है।”
PM मोदी ने पूर्वी भारत के औद्योगीकरण का विजन साझा करते हुए कहा, “जैसे गुरुग्राम में रोजगार के अवसर हैं, वैसे ही गया जी में बनेंगे। जैसे पुणे औद्योगिक केंद्र बना, वैसे ही पटना को भी बनाएंगे। जैसे मुंबई पश्चिम में है, वैसा ही पूर्व में मोतिहारी बनेगा।”
प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप से मंच तक पहुंचे, रास्ते में फूलों की बारिश होती रही और जनता “मोदी-मोदी” और “भारत माता की जय” के नारे लगाती रही। उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद थे।
यह दौरा 2025 में प्रधानमंत्री का बिहार का पांचवां दौरा रहा। इससे पहले वह सीवान, भागलपुर, मधुबनी, पटना और शाहबाद के क्षेत्रों में जनसभाएं कर चुके हैं।