अन्यखेलटेनिसबैडमिंटन

टीटी, बैडमिंटन में पीसीएमएस के बॉयज ने मारी बाजी

पीपुल्स कप टीटी एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन, टीटी मिक्स डबल में पीसीडीएस बना विजेता

भोपाल। पीपुल्स कप टीटी एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट के तहत शनिवार को फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें रोमांच अपने चरम पर था। पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर मयंक विश्नोई की उपस्थिति में खिलाड़ियों का जोश दोगुना कर दिया। इस अवसर पर पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर मयंक विश्नोई ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि नियमित खेलते रहने से जहां से शरीर स्वस्थ रहता है वही मस्तिष्क भी दुरुस्त रहता है पढ़ाई के साथ साथ खेलना कूदना भी जरूरी होता है, सभी खिलाड़ियों को बहुत- बहुत बधाइयां आप लोगों का जोश देखकर मुझे अपने कॉलेज के दिनों की याद आ गई। पुरस्कार वितरण पीपल ग्रुप के डायरेक्टर मयंक विश्नोई, पीपुल्स विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा मलिक, डीन स्टूडेंट वेलफेयर संजय कुमार सिंह के हांथों सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की उपस्थिति में हुआ।

फाइनल रिजल्ट टेबल

टेनिस – बॉयज सिंगल : पीसीएमएस वर्सेस पीसीएमएस – विजेता किशन, पीसीएमएस।

बॉयज डबल : पीसीडीएस वर्से पीसीएमएस – विजेता पीसीएमएस।

गर्ल्स सिंगल : पीसीडीएस वर्सेस पीसीएमएस – विजेता इशिता, पीसीडीएस।

गर्ल्स डबल : पीसीएमएस वर्सेस पीसीडीएस – विजेता पीसीडीएस।

मिक्स डबल : पीसीडीएस वर्से पीसीएमएस – विजेता पीसीडीएस।

बैडमिंटन – बॉयस सिंगल : पीसीएमएस वर्सेस पीसीएमएस – विजेता सत्या, पीसीएमएस।

बॉयस डबलस : पीसीएनएस वर्सेस पीसीएमएस – विजेता पीसीएमएस।

गर्ल्स सिंगल : पीसीडीएस वर्सेस पीसीडीएस – विजेता अपूर्वा, पीसीडीएस।

गर्ल्स डबल : पीसीडीएस वर्सेस पीसीएनएस – विजेता पीसीडीएस।

मिक्स डबल्स सेमीफाइनल : पीसीएनएस वर्से पीडीए- विजेता पीसीएमएस।

संबंधित खबरें...

Back to top button