
पटना। बिहार के पटना जिले में मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-31 पर ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े हाईवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। जबकि, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नवादा से बाढ़ जा रहे थे सभी
बाढ़ अनुमंडल के डीएसपी 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि नवादा से बख्तियारपुर की ओर आ रही स्कॉर्पियो NH-31 के किनारे खड़े हाईवा से टकरा गई। स्कॉर्पियो में 11 लोग सवार थे। जिसमें चार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सात लोगों को बख्तियारपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर इलाज की लिए पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर किया, जहां एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी बाढ़ के उमानाथ घाट गंगा स्नान करने जा रहे थे।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान निर्मला देवी (55), कमला देवी (55), नीरज कुमार (22), पार्वती देवी (65), रिशु कुमारी (5) और फुलवा देवी (65) के रूप में की गई है।
ड्राइवर को आई नींद की झपकी !
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। ऐसा माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।
ये भी पढ़ें- बिहार में VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या, घर पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अधिकारी समेत 4 जवान शहीद, हेलिकॉप्टर से सर्चिंग जारी
One Comment