ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

PANNA NEWS: बरियारपुर डैम पर सब इंजीनियर की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ में स्थित बरियारपुर डैम पर निर्माण कार्य कर रहे एक सब इंजीनियर की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। मृतक सब इंजीनियर विवेक राजपूत उत्तर प्रदेश के जल संसाधन विभाग में पदस्थ था और फिलहाल डैम के निर्माण कार्य के लिए वहां तैनात था।

यूपी के नियंत्रण में आता है बरियारपुर डैम

असल में पन्ना जिले में स्थित बरियारपुर डैम उत्तर प्रदेश सरकार के नियंत्रण में आता है। ऐसे में वहां मानसून से पहले हो रहे मरम्मत कार्य के लिए यूपी सरकार की तरफ से सब इंजीनियर को भेजा गया था। जिस समय सब इंजीनियर विवेक राजपूत बरियारपुर डैम स्थल पर पहुंचकर एक नहर की मरम्मत का जायजा ले रहे थे, उसी समय एक ट्रैक्टर रिवर्स हो रहा था। विवेक राजपूत उसे नहीं देख पाए और ट्रैक्टर उनके ऊपर से निकल गया।

अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

विवेक को तत्काल डैम पर मौजूद मजदूर और स्टाफ उन्हें लेकर अजयगढ़ अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी अस्पताल पहुंच गई। उनके शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी लगते ही यूपी के जंल संसाधन विभाग के अफसर भी अजयगढ़ पहुंचे और घटना की जानकारी विवेक के परिजनों को दी।

ये भी पढ़ें – दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, ED के बाद CBI ने किया गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button