जबलपुरमध्य प्रदेश

पर्यटकों में दहशत: भेड़ाघाट पर धूप सेंकता नजर आया मगरमच्छ, वन विभाग ने की टीम तैनात

जबलपुर। पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच हुआ है। नौका विहार के लिए गए लोगों और पर्यटकों ने जब पंचवटी के पास चट्टान पर धूप सेंकते मगरमच्छ को देखा तो वे सकते में आ गए। गौरतलब है कि इस साल अभी तक यह दूसरा मगरमच्छ यहां दिखा है जबकि इसके पहले नर्मदा नदी के इस क्षेत्र में कभी भी मगरमच्छ नही देखा गया था।

मगरमच्छ को पकड़ने के लिए टीम तैनात की गई

वन विभाग के डिप्टी रेंजर गुलाब सिंह का कहना है कि पहले शनिवार को और फिर मंगलवार को नर्मदा नदी में भेड़ाघाट में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना मिली है।पर्यटकों को लेकर पंचवटी की संगमरमर की वादियों में नौकायन कर रहे नाविकों ने एक चट्टान पर धूप सेक रहे मगरमच्छ को देखा गया। नाविकों और पर्यटकों ने अपने मोबाइल से मगरमच्छ की फोटो भी उतारी। इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। वन विभाग की एक टीम मगरमच्छ को पकड़ने के लिए भेड़ाघाट पर तैनात की गई है। वहीं मगरमच्छ देखे जाने से दहशत का माहौल है।

भेड़ाघाट प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है

जबलपुर से 20 किमी दूर भेड़ाघाट देश का बेहद प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहां नर्मदा नदी पर धुआंधार जल प्रपात (वाटर फॉल) है जिसमे कई फीट नीचे जब नदी का पानी गिरता है तो उसके कण धुआं बनकर ऊपर आते है। इसी तरह आगे बढ़ने पर पंचवटी है। यहां नर्मदा नदी सैकड़ों फीट ऊंची संगमरमर की दूधिया चट्टानों के बीच से बहती हैं, जिसका दृश्य अत्यंत मनोरम होता है। पंचवटी में पर्यटकों के लिए नौका विहार की सुविधा है।

भेड़ाघाट में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है

बता दें कि भेड़ाघाट में बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। बता दें कि शोमेन राज कपूर ने प्राण जाए पर वचन न जाये सहित कई फिल्मों की शूटिंग भेड़ाघाट में की थी। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फ़िल्म मोहन जोदारो में उनका मगरमच्छ से लड़ने का दृश्य पंचवटी में ही फिल्माया गया था।

ये भी पढ़े: कांग्रेस को बड़ा झटका: रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह बीजेपी में शामिल

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button