Shivani Gupta
7 Nov 2025
Mithilesh Yadav
7 Nov 2025
Naresh Bhagoria
7 Nov 2025
शुशांत पांडे-ग्वालियर। प्रदेश सरकार ने पुलिस को हाईटेक करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का फैसला लिया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सरकार के इस फैसले पर सभी जिलों के एसपी को निर्देशित किया था। उसके बाद से ग्राम पंचायतें सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम शुरू करने जा रही हैं। वहीं, ग्वालियर में आदेश का पालन उटीला ग्राम पंचायत में चार कैमरे लगाकर हो चुका है। इससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। कैमरों का कंट्रोल पंचायत सचिवों को दिया है।
ग्राम पंचायतों द्वारा कैमरे लगवाए जा रहे हैं। ग्वालियर में इसकी शुरुआत की जा चुकी है। जल्द ही देहात की सभी पंचायतें सीसीटीवी से लैस होंगी। - धर्मवीर सिंह, एसपी ग्वालियर