
पहलगाम। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाया है। भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, जिससे पाकिस्तान की सरकार और नेताओं में हड़कंप मच गया है। बौखलाए पाकिस्तान के नेता अब लगातार भारत को धमकी भरे बयान दे रहे हैं।
पाकिस्तान के रेल मंत्री की गीदड़भभकी
पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने रावलपिंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत को परमाणु हमले की धमकी दी। अब्बासी ने कहा, “हमारी सभी मिसाइलों का रुख भारत की ओर है। अगर भारत ने कोई दुस्साहस किया तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हमारे पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली परमाणु बम है। गौरी, शाहीन, गजनवी जैसी मिसाइलें और 130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए रखे गए हैं।”
सेना के नियंत्रण में पाकिस्तान रेलवे
हनीफ अब्बासी ने यह भी ऐलान किया कि, पाकिस्तान के सभी रेलवे स्टेशनों को अब सेना के अधीन कर दिया गया है। रेलवे का पूरा लॉजिस्टिक सिस्टम अब सेना के नियंत्रण में रहेगा, ताकि युद्ध जैसी स्थिति में सैनिकों और हथियारों की आवाजाही में कोई दिक्कत न आए।
हनीफ अब्बासी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जमात-ए-इस्लामी से की थी और वर्ष 2008 में पीएमएल-एन में शामिल हो गए थे। जून 2012 में उनके खिलाफ 500 किलोग्राम इफेड्रिन ड्रग्स के दुरुपयोग के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी।
बिलावल भुट्टो का भड़काऊ बयान
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी भारत को लेकर भड़काऊ बयान दिया। उन्होंने एक जनसभा में कहा, “सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा। अगर भारत ने पानी रोका, तो सिंधु में या तो हमारा पानी बहेगा या फिर भारतीयों का खून।” बिलावल का यह बयान भी पाकिस्तान की बौखलाहट को साफ दिखाता है।
सिंधु जल संधि निलंबन से पाकिस्तान में घबराहट
भारत द्वारा सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान ने इसे ‘युद्ध की कार्रवाई’ बताया है। पाकिस्तानी सरकार ने कहा कि अगर भारत सिंधु का पानी रोकता है तो इसका जवाब दिया जाएगा। भारत ने न सिर्फ सिंधु जल का प्रवाह रोका है बल्कि पाकिस्तानी उच्चायोग के कई अधिकारियों को भी देश छोड़ने का आदेश दिया है। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया और शिमला समझौता भी रद्द कर दिया है।
पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत
22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए, जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे। इस हमले के बाद भारत ने कड़ा संदेश दिया है कि अब आतंक और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की इस करतूत के बाद दुनिया भी भारत के साथ खड़ी नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तालन ने फिर तोड़ा सीजफायर : लगातार तीसरे दिन LoC पर की फायरिंग, NIA करेगी पहलगाम आतंकी हमले की जांच