अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पाकिस्तान : जुमे की नमाज के दौरान मदरसे में बम विस्फोट, 5 लोगों की मौत और कई अन्य घायल

इस्लामाबाद। रमजान के पवित्र महीने से पहले उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के एक मदरसे में शुक्रवार को बम विस्फोट होने से पांच लोगों (नमाजियों) की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। धमाका अकोरा खट्टक स्थित मदरसा-ए-हक्कानिया में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ।

मृतकों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया

जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल रशीद ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अक्कोरा खट्टक जिले में स्थित मदरसे में यह विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं तथा मृतकों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि जामिया हक्कानिया नामक मदरसे में हुए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। उन्होंने बताया कि यह मदरसा अफगान तालिबान के साथ संबंधों के लिए जाना जाता है।

नमाजियों की थी भीड़

रमजान से पहले यह आखिरी जुमे की नमाज थी, जिसमें नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी थी। मस्जिद मदरसे के परिसर में स्थित है, जिसके छात्र छुट्टी पर जाने वाले थे। मीडिया के मुताबिक मस्जिद दार-उल-उलूम हक्कानिया के केंद्र में स्थित है, जिसके बगल में दार-उल-हदीस है। यह एक बड़ी इमारत है, जहां सीनियर छात्र अपनी पढ़ाई करते हैं। पास में ही छात्रावास और आवासीय क्वार्टर हैं, जहां मौलाना समीउल हक और उनके बेटे रहते हैं।

ये भी पढ़ें- Weather Forecast : फिर बदलेगा मौसम, मार्च में भीषण गर्मी का अलर्ट, पहाड़ों में भारी बारिश-बर्फबारी से तबाही

संबंधित खबरें...

Back to top button