Shivani Gupta
16 Sep 2025
Shivani Gupta
16 Sep 2025
Manisha Dhanwani
16 Sep 2025
Manisha Dhanwani
16 Sep 2025
नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने एक बड़ा फैसला लिया है। OpenAI अब भारत में चुनाव प्रचार के लिए AI के इस्तेमाल पर रोक लगाएगी। कंपनी ने दावा किया है कि चुनाव निष्पक्ष आधार पर होना जरूरी है इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव से पहले वह ऐसे टूल लाएगी, जिसके जरिए डीपफेक वीडियो, फोटो और फेक न्यूज को सख्ती से रोका जा सके। इन्हीं टूल्स की मदद से कंपनी आने वाले चुनावों में AI के उपयोग पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है।
2024 में दुनियाभर के 63 देशों में प्रेसिडेंशियल या पार्लियामेंट्री चुनाव होने वाले हैं। इनमें भारत के साथ अमेरिका,रूस और ब्रिटेन जैसे देश शामिल हैं। इन सभी देशों में चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल होता है। सोशल मीडिया पर होने वाले कई कैंपेन तो AI पर ही बेस्ड होते है, जिसके कारण कई बार भ्रम की स्थिति या सही जानकारी जनता तक नहीं पहुंच पाती। चुनाव से पहले भी कई नेता AI, फेक न्यूज और अन्य तकनीकी संसाधनों के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल को निष्पक्षता के लिए खतरा बता चुके हैं। यहां तक कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी भी इसका शिकार हो चुके हैं। ये अलग विषय है कि अब देश में 7 दिनो के भीतर डीपफेक वीडियो के लिए नियम बनाए जाने की बात कही जा रही है।
OpenAI अब जल्द ही ऐसेटूल भी लॉन्च करने जा रही है। जिससे यूजर्स असली और नकली कन्टेंट को पहचान सकेंगे। इसके लिए कंपनी अपनी Dall-E 3 जनरेटर टूल से बनाई गई फोटो को एनकोड करना शुरू करेगी। इससे यूजर्स को फोटो बनाने वाले और बनाने के समय तक की जानकारी मिल सकेगी। इससे यह आसानी से पता चल जाएगा कि फोटो रियल है या कंप्यूटर की मदद से बनाया गया है। इसे पहले मीडिया संस्थानों और रिसर्चर्स को मुहैया कराया जाएगा।
OpenAI के यूजर्स को ChatGPT के जरिए अब रियल-टाइम जानकारी मिल सकेगी। चैटबॉट ने सूचना कहां से ली है, इसके लिए लिंक भी अटैच करेगा। फिलहाल ChatGPT में यह फीचर नहीं है। कंटेंट को इस्तेमाल करने के लिए कंपनी CNN, फॉक्स न्यूज, टाइम और ब्लूमबर्ग समेत कई मीडिया संस्थानों के साथ बातचीत कर रही है। एक्सेल स्प्रिंगर SE और एसोसिएट प्रेस के साथ कंपनी पहले ही समझौता कर चुकी है। गौरतलब है कि OpenAI दुनिया की जानी-मानी AI कंपनी है और साल 2023 में ही उसने एक बिलियन डॉलर से ज्यादा का रेवेन्यू हासिल किया है।
ये भी पढ़ें-69th Filmfare Awards 2024 : ‘एनिमल’ को सबसे ज्यादा 19 कैटेगरी में नॉमिनेशन, बेस्ट एक्टर के लिए शाहरुख, विक्की सहित ये सितारे नॉमिनेट; इस तारीख को अवार्ड सेरेमनी