vikrant gupta
8 Oct 2025
Shivani Gupta
7 Oct 2025
टेक्नोलॉजी डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए ओपनएआई ने भारत में एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे ChatGPT Go नाम दिया है। इसकी कीमत सिर्फ 399 रुपए प्रति माह रखी गई है और पेमेंट विकल्प के तौर पर भारतीय यूजर्स इसे सीधे UPI से खरीद सकेंगे। यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो एआई का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन महंगे सब्सक्रिप्शन अफोर्ड नहीं कर सकते।
कंपनी के मुताबिक, ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को GPT-5 मॉडल का एक्सेस दिया जाएगा। यह फ्री वर्जन की तुलना में कई गुना ज्यादा पावरफुल फीचर्स के साथ आएगा। इसमें मैसेजिंग लिमिट और इमेज जेनरेशन क्षमता 10 गुना ज्यादा होगी। इसके अलावा, यूजर्स फाइल और इमेज अपलोड भी ज्यादा कर पाएंगे।
एक और अहम सुविधा है दोगुनी लंबी मेमोरी, जिससे चैटजीपीटी अब पहले से ज्यादा पर्सनलाइज्ड जवाब देगा और आपकी बातचीत को बेहतर ढंग से याद रख सकेगा।
भारत में फिलहाल दो पेड प्लान पहले से मौजूद हैं। ChatGPT Plus की कीमत 1,999 रुपए प्रतिमाह है, जिसमें तेज परफॉर्मेंस और ज्यादा यूसेज लिमिट मिलती है। वहीं, ChatGPT Pro प्लान की कीमत 19,900 रुपए प्रति माह है, जिसे बड़े बिजनेस और प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है।
इनके मुकाबले नया ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन काफी किफायती है। यह उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें ज्यादा फीचर्स चाहिए लेकिन हाई-प्राइस वाले प्लान उनकी जेब पर भारी पड़ते हैं।
ओपनएआई के वाइस प्रेसिडेंट निक टर्ली ने कहा कि भारत चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता मार्केट है। लाखों लोग रोजाना इसे पढ़ाई, काम, क्रिएटिविटी और प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। उनका मानना है कि ChatGPT Go से भारत में एआई टूल्स की पहुंच और ज्यादा लोगों तक हो सकेगी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को बड़ी राहत, महंगाई भत्ता 2% बढ़कर हुआ केंद्र के बराबर
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन पहले भी कह चुके हैं कि अमेरिका के बाद भारत कंपनी का सबसे बड़ा मार्केट है और आने वाले समय में भारत पहले नंबर पर भी आ सकता है। उन्होंने यह भी माना कि भारत में एआई अपनाने की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज है।
नए प्लान लॉन्च होने से पहले भी ChatGPT ने ऐप मार्केट में रिकॉर्ड कमाई दर्ज की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चैटजीपीटी का एवरेज रेवेन्यू प्रति इंस्टॉल 2.91 डॉलर है। इसके मुकाबले Anthropic का Claude 2.55 डॉलर और एलन मस्क का Grok सिर्फ 0.75 डॉलर पर है। यह आंकड़ा बताता है कि ChatGPT न सिर्फ इस्तेमाल में, बल्कि कमाई के मामले में भी अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे है।