Aakash Waghmare
10 Jan 2026
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को दो प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का ऐलान किया। इसके साथ ही अब प्रदेश के कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर होगा।
कर्मचारियों की यह मांग लंबे समय से लंबित थी। कर्मचारी संगठन लगातार सरकार से महंगाई भत्ते को केंद्र के अनुरूप करने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद अब उनकी मांग पूरी हो गई है।
ये भी पढ़ें: World Photography Day: फोटोग्राफर्स के लिए भोपाल शहर किसी स्वर्ग से कम नहीं, आइए कैमरे की नजर से इसका दीदार करें
सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों अधिकारी-कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और बढ़ती महंगाई से कुछ राहत भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों को केंद्र के बराबर सुविधाएं दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। महंगाई भत्ता बढ़ाना इसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है।