
दिल्ली/भोपाल। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ऑस्ट्रेलिया की एक नाबालिग लड़की के ऑनलाइन यौन शोषण करने और फिर धमकाने के आरोप में इंदौर के एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में सीबीआई को इंटरपोल से इनपुट मिला था। आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस नाबालिग से दोस्ती की और बातचीत के दौरान उसने कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भेजने के लिए तैयार किया।
वीडियो और फोटो मिलते ही धमकाने लगा युवक
सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, जब कुछ समय बाद नाबालिग ने अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करना बंद कर दिए तो आरोपी उसे धमकी देने लगा। आरोपी ने नाबालिग को धमकाया कि वह उसकी तस्वीरें और वीडियो उसके दोस्तों और परिजनों को भेज देगा। बाद में पीड़िता ने आरोपी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर दिया तो आरोपी वाट्सएप कॉलिंग के जरिए नाबालिग को डराने-धमकाने लगा। मामला दूसरे देश का होने के कारण नाबालिग ने इंटरपोल को शिकायत भेजी।
इंटरपोल के इनपुट पर हुई कार्रवाई
इंटरपोल से सीबीआई को शिकायत के बाद आरोपी की लोकेशन जानने के प्रयास शुरू किए गए। सीबीआई ने ये पता लगा लिया कि आरोपी अंकुर शुक्ला इंदौर में रहता है। इस डिटेल के बाद सीबीआई ने आरोपी के घर पर छापा मारा, जिसमें कंप्यूटर हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन में दर्ज आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बरामद हुए हैं। सीबीआई ने इसे जब्त कर अंकुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अब तक अंकुर को सीबीआई गिरफ्तार नहीं कर सकी है।