जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक आंतकी ढेर, जारी है तलाशी अभियान
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य के रूप में हुई पहचान
Publish Date: 11 Nov 2022, 9:37 AM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
जम्मू कश्मीर के शोपियां के कापरेन इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। आज सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी संगठन के एक सदस्य की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई है जो कुलगाम शोपियां इलाके में सक्रिय था। इस इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का है सदस्य
सुरक्षाबलों में कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। समाचार एजेंसी के मुताबिक मुठभेड़ मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठन के एक सदस्य की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई है जो कुलगाम-शोपियां इलाके में सक्रिय था। एडीजीपी कश्मीर ने इसकी जानकारी दी है।