ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्सव्यापार जगत

भारत की सड़कों पर दौड़ेगा ऑलेक्ट्रा का इलेक्ट्रिक टिपर, जानें खासियत

मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) की समूह कंपनी ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड ने घोषणा करते हुए बताया की भारत के पहले 6×4 हैवी-ड्यूटी इलेक्ट्रिक टिपर को ऑटोमोबाइल रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया से देश का पहला रोडवर्थीनेस सर्टिफिकेट प्राप्त हो गया है। बता दें कि सभी केंद्रीय मोटर वाहन विनियमों का पालन करते हुए इलेक्ट्रिक टिपर अब वास्तव में सड़क पर दौड़ने के लिए तैयार हो गया है।

भारतीय सड़कों पर दौड़ेगा ऑलेक्ट्रा का इलेक्ट्रिक टिपर

ई-टिपर ने भारतीय सड़कों के लिए आवश्यक कठोर परिस्थितियों में किए गए सभी परीक्षणों को पास कर लिया है। इसमें ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाके, खनन और उत्खनन आदि के लिए भूमिगत कार्य करना शामिल हैं। ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केवी प्रदीप ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि ऑलेक्ट्रा भारत में इलेक्ट्रिक हैवी व्हीकल सेगमेंट में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

भारत का पहला प्रमाणित हैवी-ड्यूटी इलेक्ट्रिक टिपर ऑलेक्ट्रा द्वारा विकसित और निर्मित किया गया है। हाल ही में दिल्ली और बेंगलुरु में आयोजित प्रदर्शनी में प्रोटोटाइप टिपर का अनावरण किया। बता दें कि कंपनी को इस हैवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक के लिए 20 डंपर का पहला ऑर्डर मिल चुका है और कंपनी की ये डील फाइनल स्टेज पर है। कारोबारियों ने इसे खूब सराहा। केवी प्रदीप ने कहा की यह सिर्फ हमारी यात्रा की शुरुआत है। हम जल्द ही ई-टिपर और इलेक्ट्रिक ट्रक के अलग वेरिएंट पेश करेंगे।

जानें ऑलेक्ट्रा इलेक्ट्रिक टिपर की खासियत

केवी प्रदीप ने आगे कहा कि ऑलेक्ट्रा इलेक्ट्रिक टिपर, बुनियादी निर्माण और उत्खनन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा। कार्यस्थल पर बड़ी मात्रा में लगने वाली सामग्री ले जाने के लिए इन क्षेत्रों में टिपर्स की अत्यधिक मांग है। ऑलेक्ट्रा इलेक्ट्रिक टिपर कुल लागत (Total Cost of Ownership) के हिसाब में ऑपरेटर्स को लाभप्रदता में सुधार करने मे सहायक साबित होगा।

बिना डीजल 28000 KG लेकर दौड़ेगा 150 किलोमीटर

ऑलेक्ट्रा के ई-टिपर्स का उपयोग कार्यस्थल में दिन-रात किया जा सकता है। क्योंकि वह न ही सिर्फ बिना आवाज के काम करते हैं, बल्कि कार्बन का उत्सर्जन भी नहीं करते। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डंपर की लोड कैपेसिटी 28 हजार किलो की है और एक बार फुल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक टिपर 150km की ड्राइविंग रेंज देती है। डीसी फास्ट चार्जर की मदद से ये डंपर केवल 2 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है।

ऑलेक्ट्रा भारत में इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण में अग्रणी है। इसके अलावा, ऑलेक्ट्रा पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के लिए सिलिकॉन रबर/कम्पोजिट इंसुलेटर का भारत का सबसे बड़ा निर्माता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button