इंदौरमध्य प्रदेश

खंडवा में सड़क हादसा : ट्रक ने मैरिज गार्डन के बाहर खड़े लोगों को रौंदा, 3 की मौत

खंडवा जिले के मूंदी में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने मैरिज गार्डन के बाहर सड़क पर खड़े 7 मेहमानों को रौंद दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 की हालत गंभीर बताई गई है। बताया जा रहा है कि ये ट्रक शादी में मिला दहेज का सामान लेकर जा रहा था। हादसे में चाचा-भतीजा और एक मासूम बच्ची की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: मंडला : एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या, छत पर सो रहे पति-पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट

मैरिज गार्डन के बाहर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, ये हादसा मूंदी के रुद्र मैरिज गार्डन के बाहर का है। यहां राठौर परिवार के घर में शादी का कार्यक्रम था। सोमवार को रात सवा दस बजे तक रिसेप्शन में मेहमानों के आने-जाने का सिलसिला चालू था। गार्डन के सामने कुछ मेहमान खड़े थे। तभी मूंदी से सिंधखाल की ओर जा रहे तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने यहां खड़े लोगों को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर ने सबसे पहले दो बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक लहराते हुए मेहमानों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। वाहन अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ने के बाद रुक गया। गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।

इनकी हुई मौत

हादसे में गेंदालाल राठौर (62) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, गेंदालाल के भतीजे विशाल की भी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। एक सात साल की मासूम बच्ची खुशी की भी हादसे में घायल होने के बाद जान चली गई। परिवार की ही बहू भारती, पति संजय, हर्षिता (8) पिता राकेश और शानू गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: गुना हत्याकांड : एनकाउंटर में एक और आरोपी ढेर, गृह मंत्री ने कही ये बात

खंडवा ले जाते समय विशाल की गई जान

विवाह स्थल के निकट हुई इस दुर्घटना के बाद वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। घायलों को पहले मूंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टर, स्वास्थ्य सुविधाएं और एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। घायलों की हालत बिगड़ते देख उन्हें निजी वाहनों से जिला अस्पताल खंडवा रेफर किया गया। लेकिन, विशाल ने रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button