लाइफस्टाइल डेस्क। बाल हर महिला की सुंदरता और आत्मविश्वास का अहम हिस्सा होते हैं। हर कोई चाहता है कि उसके बाल हमेशा मुलायम, चमकदार और साफ-सुथरे दिखें। लेकिन आजकल बदलती लाइफस्टाइल, प्रदूषण और गलत हेयर केयर रूटीन की वजह से कई महिलाओं के बाल जल्दी ऑयली हो जाते हैं। कई बार बाल धोने के सिर्फ एक दिन बाद ही वे चिपचिपे नजर आने लगते हैं। यह समस्या आजकल ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिल रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ लोगों की स्कैल्प में ऑयल ग्रंथियां ज्यादा सक्रिय होती हैं, जिससे बाल जल्दी ऑयली हो जाते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए सही हेयर केयर रूटीन अपनाना जरूरी है। तो जानते है ऑयली हेयर के कारण और इसे खत्म करने के उपाय।
बाल जल्दी ऑयली होने के कारण
- कुछ लोगों को PCOS जैसी हार्मोनल समस्याएं होती हैं, जिससे स्कैल्प में तेल का उत्पादन बढ़ जाता है। इसके अलावा थायराइड असंतुलन या तनाव भी बालों को जल्दी ऑयली बना सकता है।
- मौसम का स्कैल्प पर सीधा असर पड़ता है। खासकर मानसून के दौरान, जब हवा में नमी बढ़ जाती है, तो स्कैल्प की ऑयल ग्रंथियां ज्यादा सक्रिय हो जाती हैं। इसके कारण सिर में अतिरिक्त तेल बनने लगता है और बाल जल्दी चिपचिपे दिखने लगते हैं।
- अगर बालों में बहुत ज्यादा हेयर सीरम, क्रीम या स्प्रे लगाते हैं, तो ये स्कैल्प पर जम जाते हैं और धूल-मिट्टी को खींचते हैं। इसका असर से स्कैल्प जल्दी गंदा हो जाता है और बाल ऑयली नजर आने लगते हैं।
कैसे पाएं ऑयली स्कैल्प से छुटकारा?
- क्लैरिफाइंग शैंपू इस्तेमाल करें: अगर आप बालों में अक्सर हेयर प्रोडक्ट्स जैसे स्प्रे, मूस या जेल लगाते हैं, तो क्लैरिफाइंग शैंपू स्कैल्प को गहराई से साफ करता है। इससे स्कैल्प सांस ले पाती है और बाल जल्दी चिपचिपे नहीं होते। इस शैंपू को हफ्ते में कम से कम एक बार इस्तेमाल करना चाहिए।
- रोज बाल धोंए: बहुत से लोग सोचते हैं कि रोज शैंपू करने से बाल झड़ेंगे, लेकिन अगर आपके बाल जल्दी ऑयली होते हैं, तो रोज धोना फायदेमंद है। इससे स्कैल्प साफ रहती है और बाल हेल्दी दिखते हैं।
- अच्छा शैंपू यूज करें: सैलिसिलिक एसिड वाले शैंपू स्कैल्प को डीप क्लीन करते हैं और स्कैल्प में जमी गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाते हैं। इससे स्कैल्प साफ और हल्का महसूस होता है।
- सही कंडीशनर चुनें: अगर आपकी स्कैल्प पहले से ऑयली है, तो हेवी या क्रीमी कंडीशनर उसे और चिपचिपा बना सकता है। इसलिए हमेशा लाइटवेट कंडीशनर चुनें और उसे सिर्फ बालों की लंबाई और सिरों पर लगाएं।