
शहर में इन दिनों एनुअल फंक्शंस का दौर चल रहा है और स्टूडेंट्स इसकी तैयारी में व्यस्त नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में सरोजिनी नायडू गर्ल्स पीजी कॉलेज (नूतन) में वार्षिक उत्सव का आयोजन भी 3 से 8 मार्च तक किया जा रहा है। नूतन भव्या वार्षिकोत्सव में 4 मार्च को ‘शक्ति स्वरूपा’ बैले डांस प्रस्तुति दी जाएगी, जो कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी। कॉलेज की 30 छात्राएं पहली बार एक महीने की वर्कशॉप में बैले सीख रही हैं। बैले एक्सपर्ट दयानिधी मोहंता ने छात्राओं को बैले सिखाया है।
इसके अलावा पहली बार एनुअल फंक्शन में डूडलिंग, स्टैंड-अप कॉमेडी और शॉपिंग बैग मेकिंग प्रतियोगिताएं भी होंगी। 6 मार्च को मिस नूतन का आयोजन भी होगा। वहीं, 8 मार्च को नूतन कार्निवाल में 28 स्टॉल पर देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें छात्राएं संबंधित राज्य की वेशभूषा में वहां की संस्कृति को दिखाने का प्रयास करेंगीं।
स्टैंड-अप कॉमेडी भी होगी खास
रंगश्री लिटिल बैले ट्रूप के दयानिधि मोहंता बैले डांस मूव्स सिखा रहे हैं। कॉलेज स्तर पर यह एक प्रकार से नया प्रयोग होगा, जिसमें पहली बार 30 छात्राएं बैले डांस को प्रस्तुत करेंगी। इसके साथ ही पहली बार नूतन वार्षिकोत्सव में डूडलिंग, स्टैंड-अप कॉमेडी और शॉपिंग बेग मेकिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। – डॉ. नीना श्रीवास्तव, फैकल्टी
बैले में कंटेम्परेरी और एक्सपेरिमेंटल मूवमेंट
‘शक्ति स्वरूपा’ बैले डांस में हमने अलग-अलग डांस स्टाइल को लिया है, जिसमें छऊ नृत्य के साथ ही क्लासिकल डांस के मूव्स भी शामिल हैं। इसके साथ ही कंटेम्परेरी और एक्सपेरिमेंटल मूवमेंट के रूप में ‘शक्ति स्वरूपा’ का प्रदर्शन उनके अलग- अलग रूपों में होगा। इस प्रस्तुति में मां दुर्गा के अलग -अलग रूपों को छात्राएं प्रदर्शित करेंगी। – दयानिधि मोहंता, बैले एक्सपर्ट
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा बैले
हमने एक महीने की वर्कशॉप में पहली बार बैले सीखा। यह डांस काफी मूवमेंट बेस होता है, जिसमें स्टंट होते हैं। अब हम इसकी फाइनल रिहर्सल कर रहे हैं। नूतन भव्या में इसकी प्रस्तुति 4 मार्च को होगी। हम ‘शक्ति स्वरूपा’ की प्रस्तुति देंगे। यह हमारे लिए एकदम नया एक्सपीरियंस है कि हम छऊ भी सीख रहे हैं। – वर्षा पांडे, स्टूडेंट, नूतन कॉलेज