शिक्षा और करियर

एनटीए ने एक बार फिर स्थगित की यूजीसी नेट की परीक्षा, जल्द होगा नई तारीखों का एलान

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने दिसंबर 2020 और जून 2021 चरणों के लिए एक साथ होने वाली यूजीसी नेट 2021 की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एनटीए द्वारा 9 अक्टूबर को जारी नोटिस के मुताबिक देश भर के कैंडिडेट यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर एजेंसी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। कैंडिडेट का कहना था कि उनके राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं और विवि की परीक्षाओं के साथ ही नेट की तारीखों का टकराव हो रहा है। इसे देखते हुए एनटीए ने एक बार फिर से परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

पहले 17 से 25 अक्टूबर के बीच होनी थी परीक्षा

UGC NET का आयोजन एनटीए द्वारा 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2021 तक किया जाना था। इससे पहले NTA ने 06 अक्टूबर से आयोजित होने वाली NET परीक्षा निर्धारित की थी। एजेंसी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस में लिखा है कि कुछ अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के साथ टकराव के संबंध में कैंडिडेट्स से कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इसलिए NTA ने UGC नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 के चक्रों को बाद की तारीखों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। नोटिस 9 अक्टूबर को जारी किया गया था।

जल्द होगा नई तारीखों का एलान

NTA ने नोटिस में UGC राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET या NET) की नई तारीखों या अस्थाई तारीखों की घोषणा नहीं की है। हालांकि, एजेंसी ने नोटिस में कहा कि यूजीसी नेट 2021 की नई परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। ऐसे उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें। साथ ही, उम्मीदवार एनटीए के यूजीसी नेट हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर कॉल करके या आधिकारिक ईमेल – [email protected] पर संपर्क करके परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button