ताजा खबरराष्ट्रीय

सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नस्लभेदी बयान के बाद कांग्रेस ने कर लिया था किनारा

Sam Pitroda Controversy। लोकसभा चुनाव के बीच विवादित बयानबाजी कर घिरे सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, उनके नस्लभेदी बयान के बाद कांग्रेस ने भी किनारा कर लिया था। इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी।

जयराम रमेश ने अपनी पोस्ट में लिखा- सैम पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।

देशवासियों के रूप-रंग पर पित्रोदा ने क्या कहा ?

सैम पित्रोदा ने देशवासियों के रूप-रंग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत में ईस्ट वाले लोग चीनी जैसे लगते हैं तो साउथ में लोग अफ्रीकी लगते हैं। लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता। हम सभी भाई-बहनें हैं। उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और रीति-रिवाजों का सम्मान करते हैं। ये वही भारत है, जिस पर मेरा भरोसा है, जहां हर किसी का सम्मान है और हर कोई थोड़ा-बहुत समझौता करता है।

विरासत टैक्स को लेकर भी दिया था बयान

इससे पहले सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स को दिए बयान पर विवाद हो गया था। उन्होंने ये बयान राहुल गांधी की उस टिप्पणी के जवाब में दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार में आई तो एक सर्वे कराया जाएगा और पता लगाया जाएगा कि किसके पास कितनी संपत्ति है। उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पित्रोदा ने अमेरिका में लगने वाले विरासत टैक्स का जिक्र किया था।

पित्रोदा ने कहा था कि अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है। अगर किसी शख्स के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है। उसके मरने के बाद 45 फीसदी संपत्ति उसके बच्चों को ट्रांसफर हो जाती है, जबकि 55 फीसदी संपत्ति पर सरकार का मालिकाना हक हो जाता है।

पित्रोदा के नस्लीय बयान पर पीएम मोदी ने क्या कहा ?

वारंगल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा की नस्लीय टिप्पणी का जवाब दिया है। उन्होंने कांग्रेस समेत राहुल गांधी पर भी पित्रोदा के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की। पीएम ने कहा कि अमेरिका में ‘शहजादे’ के अंकल रहते हैं, वो चमड़ी का रंग देख रहे है। शहजादे आपको गाली के लिए जवाब देना होगा। मेरे देशवासी इस अपमान को सहन नही करेंगे।

‘शहजादे’ को यह अधिकार किसने दिया ?

वारंगल में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- मैं आज एक गंभीर सवाल पूछना चाहता हूं… मुझे आज बहुत गुस्सा आ रहा है, अगर कोई मुझे गाली देता है, तो मैं सह सकता हूं, लेकिन ‘शहजादे’ के इस दार्शनिक ने इतनी बड़ी गाली दी, जिसने मुझे गुस्से से भर दिया है। क्या देश के लोगों की योग्यता स्कीन के रंग से तय होगी ? ‘शहजादे’ को यह अधिकार किसने दिया ? संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोग त्वचा के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पित्रोदा बोले- ईस्ट वाले चीनी तो साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं, PM मोदी ने कहा- चमड़ी के रंग को लेकर इतनी बड़ी गाली दी, शहजादे को जवाब देना होगा

संबंधित खबरें...

Back to top button