अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

मशहूर डायरेक्टर संगीत सिवन का निधन, इन फिल्मों का किया था निर्देशन

मुंबई। मशहूर डायरेक्टर और ‘सिनेमाटोग्राफर’ संगीत सिवन का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया। संगीत सिवन ने मलयालम और हिंदी भाषा में लगभग 20 फिल्मों का निर्देशन किया था। सिवन द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्मों में ‘योद्धा’, ‘व्यूहम’, ‘गंधर्वम’ और ‘निर्णयम’ आदि शामिल हैं। संगीत ने ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘अपना-सपना मनी मनी’ जैसी कुछ हिंदी फिल्मों का भी निर्देशन किया था। सिवन ने वर्ष 1990 में फिल्म ‘व्यूहम’ से निर्देशन क्षेत्र में कदम रखा था। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

आज की अन्य खबरें…

अफगानिस्तान में बम धमाका, तीन पुलिसकर्मियों की मौत

फाइल फोटो

फैजाबाद। अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत की राजधानी फैजाबाद शहर में बुधवार को बम धमाके में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। गृह मंत्री अब्दुल मतीन कानी ने कहा कि बम धमाका स्थानीय समयानुसार आज सुबह करीब 11 बजे हुआ। हमलावरों ने बम फैजाबाद शहर में मादक द्रव्य निरोधक पुलिस के एक काफिले को निशाना बनाने के लिए एक बाइक में रखा था। बयान के मुताबिक, इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सिंगापुर वायुसेना का F-16 लड़ाकू विमान उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त

फाइल फोटो

सिंगापुर। सिंगापुर वायुसेना का एफ-16 लड़ाकू विमान सैन्य एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि विमान को दोपहर करीब 12.35 बजे उड़ान भरने के दौरान एक समस्या का सामना करना पड़ा। विमान के तेंगाह वायुसेना अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट सफलतापूर्वक बाहर निकल गया। मंत्रालय ने कहा कि पायलट होश में है और उसकी हालत ठीक है। उसे चिकित्सा सहायता दी जा रही है। किसी अन्य कर्मी को चोट नहीं आई है। मंत्रालय ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुर 30 से अधिक वर्षों से एफ-16 लड़ाकू विमानों का संचालन कर रहा है। मई 2004 में, अमेरिकी राज्य एरिजोना में एक रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान एक आरएसएएफ एफ-16सी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 25 वर्षीय सिंगापुरी पायलट की मौत हो गई थी। जांच बोर्ड ने निष्कर्ष निकाला कि यह घटना मानवीय कारण से हुई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button