भोपाल। दिनभर गर्म हवाओं और तेज गर्मी के बाद भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। पानी गिरने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई। शहर में शाम को अचानक बादलों ने डेरा डाला और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
बारिश के साथ कहीं कहीं ओले भी गिरे
राजधानी के न्यू मार्केट क्षेत्र में कुछ देर के लिए कहीं कहीं चने के आकार के ओले गिरने की भी सूचना है। शहर के आसपास के इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बादल छाने और बारिश होने के सूचना हैं। बारिश के कारण शहर में अनेक स्थानों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से बिजली गुल हो गई। वहीं विदिशा में करीब 10 मिनट तक बारिश के साथ ओले गिरे।
#भोपाल : एकाएक बदला मौसम, तेज हवा के साथ शुरू हुई तेज बारिश, तापमान में आई गिरावट, देखें #VIDEO #Bhopal #MPWEATHER @BhopalMausam#Rain @Indiametdept #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/FeVnSJ7lQI
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 8, 2024
मध्य प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी
मध्य प्रदेश में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है और अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास या इसके पार हो गया है। हालांकि राज्य में खासतौर से पूर्वी हिस्से में एक दो दिनों के दौरान कहीं कहीं बारिश होने और तेज हवाएं चलने के सूचना भी मिली है।
अगले 2 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिनों में भी राज्य में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है या फिर तेज हवाएं चलेंगी।
कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, सागर, विदिशा, दमोह, खरगोन, बैतूल, रतलाम, उज्जैन और पन्ना में अगले कुछ घंटों में हल्की धूलभरी आंधी चलने का अनुमान है। आकाशीय बिजली गिरने, गरज-चमक, बारिश और ओले गिरने की भी संभावना है। वहीं आगर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, रायसेन, बड़वानी, खरगोन, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, छतरपुर, जबलपुर, सिवनी, मंडला, सतना, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, रीवा और मैहर जिलों में भी बादल छाए रहेंगे। हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।