ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाने वालों पर लगेगा NSA, होम मिनिस्टर नरोत्तम का बयान

भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम में ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाए जाने के मामले में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि रतलाम में आतंकी नारे लगाने वालों को चिन्हित कर लिया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर NSA की कार्रवाई की जाएगी।

गृह मंत्री बोले- विवादित नारे लगाने वाले संभल जाएं

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान दावा किया कि मध्य प्रदेश राजस्थान नहीं है, यहां कांग्रेस की नहीं भाजपा की सरकार है। ऐसे विवादित नारे लगाने वाले संभल जाएं, नहीं तो पता नहीं चलेगा क्या-क्या जुदा हो जाएगा। अपराधियों के खिलाफ एफआईआर हो गई है और जल्द गिरफ्तारी कर NSA की भी कार्रवाई की जाएगी।

https://twitter.com/drnarottammisra/status/1689883339023659008

रतलाम में चौकी का घेराव कर लगाए थे नारे

दरअसल, रतलाम में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय विशेष के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौकी का घेराव कर दिया था। इसी दौरान इन लोगों ने ‘गुस्ताखी नबी कि एक ही सजा, सिर तन से जुदा’ के आपत्तिजनक नारे भी लगाए थे। मामले में पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं थाने का घेराव करने लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है।

धर्म परिवर्तन के आरोपी को 20 साल की सजा

दूसरी ओर इंदौर में एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उस पर मतांतरण का दबाव बनाने के मामले में गृह मंत्री ने डॉ. मिश्रा ने बताया कि हातोद में मासूम का जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर दुष्कर्म करने के मामले में न्यायालय ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए धर्म स्वातंर्त्य कानून और अन्य विभिन्न धाराओं में 20 साल की सजा सुनाई है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : रतलाम में लगे ‘सिर तन से जुदा’ के नारे… सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देर रात हंगामा, मुस्लिम ‎समाज ने घेरी पुलिस चौकी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button