अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अब फ्रांस में भी सत्ता परिवर्तन, राष्ट्रपति मेक्रो की पार्टी हारी

प्रधानमंत्री गैब्रिएल ने पद से दिया इस्तीफा

पेरिस। रविवार को फ्रांस में संसदीय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान कराया गया। मतदान के बाद आए नतीजों में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो की पार्टी रेनेसां को बड़ा झटका लगा है। चुनाव में वामपंथी गठबंधन न्यू पॉपुलर फ्रंट (एनएफपी) ने सबसे अधिक सीटें 182 सीटें जीती है। वहीं, रेनेसां पार्टी को 163 सीटें मिली हैं।

दक्षिणपंथी नेशनल रैली (एनआर) गठबंधन 143 सीटें हासिल करने में कामयाब रही। मौजूदा प्रधानमंत्री गैब्रिएल एत्तल ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। ज्ञात हो कि फ्रांस की संसद में कुल 577 सीटें हैं। नेशनल असेंबली में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 289 सीटें जीतना जरूरी है। हालांकि, शुरुआती नतीजों के बाद हिंसा भड़क गई, जिसे बाद में काबू कर लिया गया।

ब्रिटेन में लेबर पार्टी की वापसी

ब्रिटेन में 14 साल बाद लेबर पार्टी की वापसी हुई और कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री बने।

ईरान में भी बदलाव

बीते शनिवार को सुधारवादी मसूद पेजेशकियान के रूप में ईरान को नया राष्ट्रपति मिला। पेजेशकियान ने कट्टरपंथी सईद जलीली को हराकर चुनाव जीता।

संबंधित खबरें...

Back to top button