कुख्यात बदमाश पप्पू चटका ने ऑटो ड्राइवर को चाकू से गोदा, हत्या की वजह पुरानी रंजिश
मृतक के घर से थोड़ी दूर पर ही दूसरी गली में मृतक की हत्या की गई है। पुलिस ने परिजन और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की थी। पुलिस का कहना है कि हत्यारे के बारे में सुराग मिल गया है।
Publish Date: 5 Sep 2021, 2:26 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
भोपाल। शहर के टीटी नगर थाना इलाके में शनिवार देर रात एक ऑटो चालक की रंजिशन चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
टीटी नगर पुलिस ने बताया कि शाहिद खान पिता हमीद खान (27) पीडब्ल्यूडी क्वार्टर पंचशील नगर में रहता था। वह पेशे से ऑटो चालक था। रात करीब डेढ़ बजे उसे आसपास के लोग परिजन की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पेट में चाकू का गहरा घांव था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर से पूछताछ की, तो पता चला कि मृतक के पेट में काटेनुमा चाकू से हमला किया है। खून अधिक बहने के कारण उसकी मौत हुई है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया, तो पता चला कि मृतक के घर से थोड़ी दूर पर ही दूसरी गली में मृतक की हत्या की गई है। पुलिस ने परिजन और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की थी। पुलिस का कहना है कि हत्यारे के बारे में सुराग मिल गया है। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है।