नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की पाकिस्तान समर्थित साजिश मामले में जम्मू में 6 स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारी ने बयान में कहा गया कि जम्मू और कश्मीर में ‘स्टिकी' बम, आईईडी और छोटे हथियारों आदि के साथ हिंसक हमले करने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनकी अनुषंगी शाखाओं द्वारा साजिश रचने से संबंधित एक मामले में NIA की कई टीम द्वारा क्षेत्र के डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में व्यापक तलाशी ली गई।
आपत्तिजनक सामग्री की जब्त
तलाशी में ‘हाइब्रिड' आतंकवादियों, आम जनता के बीच रहने वाले आतंकियों के सहयोगियों, आतंकी संगठनों की नवगठित अनुषंगी शाखाओं के सदस्यों और सहयोगियों, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े उनके समर्थकों से संबंधित कई परिसर से डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों आदि सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई हैं।
https://twitter.com/ani_digital/status/1789267639879024974
लश्कर-ए-तैयबा समेत कई आतंकी संगठन शामिल
NIA द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इन आतंकी संगठनों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम), अल-बद्र, अल-कायदा आदि शामिल हैं। एनआईए ने इन संगठनों के साथ-साथ उनकी नवगठित अनुषंगी शाखाओं द्वारा संचालित आतंकी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए 21 जून, 2022 को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। इन नवगठित अनुषंगी शाखाओं में रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर, मुजाहिदीन गजवात-उल-हिंद, जम्मू एंड कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स, कश्मीर टाइगर्स, पीएएएफ और अन्य शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- UP में दर्दनाक हादसा : बारात की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दूल्हे समेत 4 लोग जिंदा जले