अंतर्राष्ट्रीय

मिशिगन हाईस्कूल में गोलीबारी : 15 साल के छात्र ने की फायरिंग, 3 की मौत

अमेरिका के मिशिगन हाई स्कूल में एक छात्र ने फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में 3 छात्रों की मौत हो गई और एक टीचर समेत 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हमला करने वाला 15 साल का छात्र उसी स्कूल में पढ़ता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हमलावर के पास से खाली कारतूस बरामद

बता दें कि हमलावर के पास से एक पिस्तौल बरामद किया गया है। अधिकारियों ने स्कूल में कई खाली कारतूस भी बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि लगभग 15-20 राउंड गोलियां चलाई गई हैं।

मिशिगन हाई स्कूल में एक छात्र ने फायरिंग की।

फायरिंग में मारे गए 3 छात्र

ओकलैंड काउंटी के अंडरशेरिफ माइकल जी. मैककेबे के अनुसार, मारे गए छात्रों में एक 16 साल के लड़के के अलावा 14 और 17 साल की दो लड़कियां शामिल हैं। बता दें कि गोली लगने से जो 8 लोग घायल हुए हैं, उनमें एक शिक्षक हैं। मैककेबे ने कहा, फिलहाल ये पता नहीं चला है कि मारे गए तीन छात्रों को जानबूझकर निशाना बनाया गया था या वे अंधाधुंध फायरिंग का शिकार हुए हैं। स्कूल में कोई और न फंसा हो, इसकी जांच के लिए पूरे कैंपस के तीन स्वीप किए हैं।

घटना के बाद एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

फायरिंग के कारणों की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए 8 घायलों में से 2 की सर्जरी की गई है। वहीं, 6 लोगों की हालत स्थिर है। जानकारी के अनुसार, हमला करने वाले ने बॉडी आर्मर नहीं पहना था और उसने अकेले ही इस हमले को अंजाम दिया। उसने फायरिंग किस वजह से की, इसकी जांच की जा रही है।

फायरिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे कैंपस को घेर लिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख जताया

मिशिगन हाईस्कूल में हुई फायरिंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से सांत्वना उन परिवारों के लिए है, जिन्होंने अपने को खोया और असहनीय पीड़ा हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button