ताजा खबरराष्ट्रीय

Dwarka Expressway : द्वारका एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे PM मोदी, जानें 9000 करोड़ की लागत से बने एलिवेटेड एक्सप्रेसवे की खासियत

गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-गुरुग्राम के लोगों को द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के गुरुग्राम आगमन की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गईं हैं। इसके लिए द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ लगते सेक्टर-84 के मैदान में उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह से पहले पीएम मोदी बसई में रोड शो करेंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहेंगे। आइए जानते हैं इस एक्सप्रेसवे की खासियत।

18 KM लंबा रोड शो करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री कुछ समय के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे का पैदल अवलोकन भी करेंगे। एनएच-48 से बजघेड़ा बॉर्डर तक यह एक्सप्रेसवे बन कर तैयार हो चुका है, जिसकी लंबाई करीब 18 किलोमीटर है।

बता दें कि उद्घाटन समारोह को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। उद्घाटन स्थल में 36 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा आठ पार्किंग भी बनाई गई हैं। इसमें मीडिया, सरकारी तथा वीआईपी वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की सुविधा है। आम जन को समारोह स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बना दिए गए हैं।

Dwarka Expressway

जानें एलिवेटेड एक्सप्रेसवे की खासियत

  • यह देश का पहला 8 लेन का एलिवेटेड एक्सप्रेसवे है। यह 9 KM लंबाई में सिंगल पिलर पर आठ लेन का 34 मीटर चौड़ा एलिवेटेड रोड है।
  • द्वारका एक्सप्रेसवे करीब 9000 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
  • कुल 29.5 KM के एक्सप्रेसवे में से 19 KM हिस्सा गुरुग्राम से होकर गुजरता है।
  • एक्सप्रेसवे को चार हिस्सों में विभाजित किया गया है।

-इसमें पहला हिस्सा महिपालपुर के पास शिव मूर्ति से द्वारका तक जोड़ता है।

-दूसरा द्वारका अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर) से बजघेरा तक जोड़ता है।

-तीसरा हिस्सा बजघेरा से वसई रेल ओवर ब्रिज (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) तक जोड़ता है।

-चौथा हिस्सा बसई आरओबी से खेड़की दौला तक है।

  • द्वारका एक्सप्रेसवे के होने से गुरुग्राम और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
  • इस परियोजना में सड़क परिवहन की चार श्रेणी जोकि टनल, अंडरपास, फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर होंगे।
  • हरियाणा वाले हिस्से में एक्सप्रेसवे की लंबाई 18.9 KM तथा दिल्ली वाले क्षेत्र में 10.1 KM है।
  • एक्सप्रेसवे गुरुग्राम जिले में प्रस्तावित ग्लोबल सिटी के साथ-साथ सेक्टर – 88, 83, 84, 99, 113 को द्वारका सेक्टर-21 से जोड़ेगा।
  • द्वारका एक्सप्रेसवे खुलने से हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होगा और लोगों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें – Electoral Bonds Case : इलेक्टोरल बॉन्ड केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, SBI ने जानकारी देने के लिए मांगा और वक्त; CJI ने पूछा- अब तक क्या किया

संबंधित खबरें...

Back to top button