बॉलीवुडमनोरंजन

‘बॉस लेडी’ के अवतार में नजर आए Nawazuddin Siddiqui, फिल्म ‘हड्डी’ से फर्स्ट लुक रिलीज; पहचान पाना मुश्किल

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ का मेकर्स ने बहुत धमाकेदार अंदाज में अनाउंसमेंट किया है। मेकर्स ने फिल्म से नवाजु्द्दीन सिद्दीकी का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है। एक्टर को इस लुक में पहचान पाना बहुत मुश्किल है, उनका ये नया लुक आपके होश उड़ा सकता है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ये अवतार कर देगा हैरान

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी का मोशन पोस्टर शेयर किया गया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आएंगे। पोस्टर में नवाजुद्दीन लड़की के लुक में नजर आ रहे हैं, उन्होंने ग्रे कलर का शिमरी गाउन पहना हुआ है। ग्लोइंग बोल्ड मेकअप और स्टाइलिश हेयरस्टाइल में नवाजुद्दीन को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। उनके हाथ खून से सने हैं और उनके पास एक पैना हथियार रखा है, जिस पर खून लगा हुआ है।

क्या है ‘हड्डी’ की कहानी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी अपकमिंग रीवेंज ड्रामा फिल्म ‘हड्डी’ की अनाउसमेंट कर दी है। अगले साल 2023 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखाया गया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन एक ड्रैग क्वीन के रोल में नजर आएंगे। ड्रैग क्वीन एक तरह से पुरुष होते हैं जो हैवी मेकअप और बोल्ड ड्रेसेज पहन महिलाओं की तरह बिहेव करते हैं।

ये भी पढ़ें- तेरे नाम के बाद एक बार फिर लंबे बालों में दिखे Salman, इस फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे लेह-लद्दाख

लोगों को लगा अर्चना पूरण सिंह हैं

फिल्म के पोस्टर को देख दर्शकों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। कई लोगों को नवाजुद्दीन सिद्दीकी मेकअप में अर्चना पूरण सिंह जैसे लगे हैं। लोगों ने कमेंट करके ये बात कही है कि उन्हें पहली नजर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अर्चना पूरण सिंह जैसे लगे।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button