Shivani Gupta
19 Jan 2026
नवरात्र के पावन दिनों में मां दुर्गा को अर्पित किए जाने वाले लाल फूल का विशेष महत्व माना गया है। श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति और जीवन में सुख-शांति के लिए देवी को लाल फूल अर्पित करते हैं।
धार्मिक मान्यता है कि मां दुर्गा को लाल गुड़हल का फूल अत्यंत प्रिय है। इसे प्रेम और स्नेह का प्रतीक माना जाता है। इस फूल को अर्पित करने से देवी जल्दी प्रसन्न होती हैं और भक्त को स्नेह, सुख और आशीर्वाद मिलता है।
कहा जाता है कि नवरात्र में लाल गुड़हल चढ़ाने से न केवल प्रेम और स्नेह बढ़ता है, बल्कि यह सफलता, समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति में भी सहायक होता है।