जबलपुरमध्य प्रदेश

नवरात्रि में नाइट कर्फ्यू : पंचमी की रात ऐसी सुनसान रही जबलपुर की सड़कें, देखें वीडियो

शहर में एक ओर जहां पंचमी से देवी प्रतिमाओं के दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता था वहीं अब रात में सन्नाटा पसरा दिखाई देता है। कोरोना की वजह से लगाए गए नाइट कर्फ्यू का असर रविवार को पंचमी की रात देखने मिला। शहरवासियों ने कोविड गाइडलाइन का पालन किया और रात 11 बजे के बाद इक्का-दुक्का वाहन ही सड़कों पर नजर आए।

पुलिस की सख्ती, बंद कराई दुकानें

रामुपर, गोरखपुर, शास्त्री ब्रिज, बस स्टैंड, कमानिया, मदनमहल, रसल चौक जैसे व्यस्ततम इलाके भी सुनसान नजर आए। यहां देवी पंडाल और समितियों के गिने-चुने लोगों के अलावा सड़कों पर कोई नजर नहीं आया। वहीं कुछ इलाकों में पुलिस ने सख्ती के साथ भीड़ को खदेड़ा और दुकानें बंद कराईं।

शांति समिति की बैठक संपन्न

बता दें कि नवरात्रि, दशहरा व ईद को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रट में शांति बैठक का आयोजन किया गया है। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नवरात्रि के साथ-साथ आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में दशहरा व ईद को शासन की गाइडलाइन के अनुसार मनाने के निर्देश दिए गए।

शांति समिति की बैठक लेते जबलपुर एसपी।

बैठक में दिए गए ये निर्देश

  • किसी तरह के आयोजन में आयोजन स्थल की 50 प्रतिशत क्षमता तक की उपस्थिति हो, तो उसकी जानकारी कलेक्टर को देनी होगी।
  • व्यावसायिक स्तर के गरबा आयोजनों की अनुमति नहीं होगी।
  • अनुमति मिलने के बाद आयोजनों में डीजे, बैंड-बाजे की समय सीमा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के मुताबिक रात्रि 10 बजे तक की ही होगी।
  • समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 11 बजे से प्रात: 6 बजे तक नाइट कर्प्यू रहेगा।
  • कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही त्योहार मनाए जाएं।
  • सार्वजनिक स्थलों पर कोविड संक्रमण से बचाव के लिए झांकियों, पंडालों, विसर्जन के दौरान श्रृद्धालु व दर्शक फेस कवर, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजर के प्रयोग करेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button