ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल, इंदौर और ग्वालियर अंचल की 17 सीटों पर अब 15 मंत्रियों की साख दांव पर

भाजपा कार्यकर्ताओं को 13 तरह का होमवर्क, हाईकमान से नहीं कोई प्रेशर

राजीव सोनी-भोपाल। पहले और दूसरे चरण में कम मतदान के बाद अब लोकसभा चुनाव के तीसरे-चौथे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। इन दोनों चरणों में शेष 17 सीटों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने संबंधित क्षेत्रों के मंत्रियों की साख दांव पर है। इन क्षेत्रों में बुंदेलखंड में सागर, भोपाल, ग्वालियर-चंबल और मालवा-निमाड़ अंचल की सीटें हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र के वोटर्स से संवाद बनाए रखने को कहा है। पोलिंग को लेकर किसी मंत्री-विधायक पर ऊपर से कोई प्रेशर या टारगेट नहीं है।

बूथों पर नहीं बढ़ पाए 370 वोट

भाजपा हाईकमान ने प्रदेश इकाई को इस बार हर बूथ पर 370 नए वोट बढ़ाने का टारगेट दिया था पर यह मुहिम ज्यादातर बूथों पर सफल नहीं हो पाई। वोटर्स की उदासीनता इसकी वजह बताई गई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो में मतदान में आई गिरावट को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भी लिखा है।

ये हैं 17 संसदीय क्षेत्रों के मंत्री

जगदीश देवड़ा मंदसौर (डिप्टी सीएम), कुंवर विजय शाह खंडवा, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, तुलसीराम सिलावट इंदौर, ऐदल सिंह कंषाना मुरैना, निर्मला भूरिया रतलाम, गोविंद सिंह राजपूत सागर, विश्वास सारंग भोपाल, नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर, नागर सिंह चौहान झाबुआ, प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर, चैतन्य काश्यप झाबुआ, इंदर सिंह परमार देवास आदि।

सभी क्षेत्रों में भाजपा के मैदानी कार्यकर्ता मुस्तैद

मंत्रियों को पार्टी ने पोलिंग संबंधी अलग से कोई निर्देश नहीं दिए हैं। आगामी दोनों चरण की 17 सीटों पर हमारे सभी कार्यकर्ता मुस्तैदी से तैनात हैं लेकिन कांग्रेस मैदान में नजर नहीं आ रही। – वीडी शर्मा, अध्यक्ष मप्र भाजपा

मंत्रियों को कोई टारगेट अथवा अल्टीमेटम नहीं

सभी मंत्री-विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में चुनावी काम-काज संभाल रहे हैं। पोलिंग को लेकर हाईकमान से मंत्रियों को अलग से कोई टारगेट नहीं है। मतदान प्रतिशत गिरने के पीछे कांग्रेस का निष्क्रियता ही है। – प्रहलाद पटेल, पंचायत मंत्री मप्र

संबंधित खबरें...

Back to top button